सोशल मीडिया पर हमेशा कुछ न कुछ वायरल होता रहता है। कुछ वीडियो हमें हंसने पर मजबूर कर देता है तो वहीं कुछ वीडियो देख कर हम हैरान रह जाते हैं। अभी वर्तमान में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है। इस वीडियो को देखकर आईपीएस ऑफिसर भावुक हो गए है। आइये जानते हैं इस वायरल वीडियो के बारे में।
उत्तरप्रदेश का वायरल वीडियो
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कन्नौज जिले से एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देख हर कोई झूमने पर मजबूर है। दरअसल, यह वायरल वीडियो उत्तरप्रदेश के कन्नौज जिले के हैबतपुर कटरा के प्राइमरी स्कूल की है जहां 7वीं कक्षा के अंकुश गौतम ने अपने डांस का टैलेंट (Talent) सभी के सामने उजागर किया। अंकुश गौतम द्वारा किया गया डांस देखकर पूर्व आईपीएस ऑफिसर और मंत्री असीम अरुण भी दंग रह गए।

‘मदर्स डे’ पर अंकुश ने किया डांस
अंकुश का यह डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अंकुश ने यह डांस अपनी मां के लिए ‘मदर्स डे’ पर 9 मई को किया था जो अब वायरल हो रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अंकुश का यह डांस वीडियो उसके स्कूल के मास्टर ने सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया था जिसके बाद यह वीडियो वायरल हो गया।
फिल्म लाडला के गाने पर किया डांस
इस वायरल डांस वीडियो में अंकुश गौतम “अनिल कपूर” (Anil Kapoor) की 1994 में आई फिल्म “लाडला” का गाना “तेरी उंगली पकड़कर चला” पर डांस करता नजर आ रहा है। अंकुश के डांस वीडियो को अब तक एक लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। वहीं कई लोग इसे शेयर भी कर रहे हैं।
देखें वीडियो
मिलिए कन्नौज के हैवत पुर कटरा कक्षा 7 के मास्टर अंकुश से जिन्होंने इतने सुंदर नृत्य से मातृत्व की अभिव्यक्ति की है। #MothersDay pic.twitter.com/sTr8FmlqK7
— Asim Arun (@asim_arun) May 9, 2022
पूर्व आईपीएस ऑफिसर ने भी किया शेयर
इस वायरल वीडियो को योगी सरकार के मंत्री एवं पूर्व आईपीएस ऑफिसर असीम अरुण (Aseem Arun) ने भी अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट (Twitter Account) पर शेयर किया है। उन्होंने इस वीडियो को शेयर (Share) करते हुए कैप्शन (Caption) में लिखा है कि “मिलिए कन्नौज के हैबतपुर कटरा के कक्षा 7 के मास्टर अंकुश से जिन्होंने इतने सुंदर नित्य से मातृत्व की अभिव्यक्ति की”।

यह भी पढ़ें: Viral Video: सरकारी स्कूल की शिक्षिका ने क्लासरूम में लगाए ठुमके, समर कैंप में सीखा रही हैं डांस
अंकुश पर है उसके परिवार को उम्मीद
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अंकुश गौतम को डांस में काफी दिलचस्पी है। उच्च प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका स्नेहलता द्विवेदी (Snehlata Dwivedi) ने अंकुश की दिलचस्पी देखते हुए अंकुश को डांस सिखाया करती है। अंकुश के बारे में लोगों का कहना है कि अंकुश का बड़ा भाई गरीबी के कारण पढ़ाई नहीं कर पाया। पिता और परिवार को अब अंकुश से ही उम्मीद है। अंकुश के शिक्षकों का कहना है कि वह मन लगाकर पढ़ाई भी करता है।
अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।