23.1 C
New Delhi
Wednesday, May 31, 2023

बिहार पुलिस में नौकरी लगने के बाद पति को भूल गई पत्नी, नंबर भी किया ब्लॉक

हमेशा से स्त्रियों को पतिव्रता कहा जाता है क्योंकि पत्नी अपने पति की अर्धांगिनी होती है और हर सुख-दुख में अपने पति का साथ निभाने का वादा करती है लेकिन आज हम जिस पत्नी के बारे में बताने जा रहे हैं उसने पत्नी के नाम को कलंकित कर दिया है। आइये जानते हैं इस खबर के बारे में।

पति को पहचानने से किया इनकार

दरअसल, यह मामला बिहार (Bihar) के सहरसा (Saharsa) जिले का है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बताया जा रहा है कि एक महिला (काल्पनिक नाम रजनी) पुलिस में नौकरी लगने के बाद अपने पति को ही पहचानने से मना कर दी। अब पति बेचारा इंसाफ के लिए दर-बदर भटक रहा है। पति ने इस मामले की सुनवाई के लिए समस्तीपुर एसपी (Samastipur SP) को आवेदन लिखा है।

Internet

परिवार के सहमति से हुई थी शादी

हालांकि, शादी से पहले दोनों हवाई अड्डा दौड़ने जाया करते थे और वही से दोनों को दोस्ती शुरू हुई। लड़की पुलिस (Police) और लड़का आर्मी (Army) की तैयारी कर रहा था। इस दौरान दोनों के बीच प्यार हो गया और नया बाजार मे 4 महीने तक साथ रहने के बाद पिछले साल परिवार के सहमति से दोनों ने शादी कर ली। सहरसा के माटेश्वर धाम मंदिर में कराई गई। शादी के बाद जब पत्नी को पुलिस की ज्वाइनिंग लेटर आया तब वह पति से पैसे मांगने लगी।

Internet

यह भी पढ़ें: क्या करते हैं इन प्रसिद्ध न्यूज़ एंकर्स के पति, जानें अपने पसंदीदा न्यूज़ एंकर्स के परिवार के बारे में

धोखा मिलने के बाद इंसाफ़ चाहता है राजेश

पैसे के मामले पर राजेंद्र ने बताया कि उसने 14 से 15 लाख रुपए अब तक पत्नी के पीछे खर्च कर चुका है। लेकिन ट्रेनिंग के दौरान राजेंद्र (Rajendra) जब अपनी पत्नी से मिलने गया तो पत्नी ने पति को पहचानने से इंकार कर दिया। इस बात को लेकर पति काफी दुखी हुआ और पत्नी से मिले धोखे के लिए इंसाफ चाहता है। क्योंकि शादी दोनों की मर्जी और परिवार के सहमति से हुई थी लेकिन अब लड़की ने कहा कि हम इस शादी को नहीं मानते। जिसपर राजेश ने कहा कि मैंने कई जगह आवेदन दिया है लेकिन कहीं से किसी तरह की सुनवाई नहीं की जा रही है। कृपया मेरी मदद करें और मुझे इंसाफ दिलाएं।

Internet
Shubham Jha
Shubham Jha
शुभम झा (Shubham Jha)एक पत्रकार (Journalist) हैं। भारत में पत्रकारिता के क्षेत्र में बदलाव लाने की ख्वाहिश रखते हैं। वह चाहते हैं कि पत्रकारिता स्वच्छ और निष्पक्ष रूप से किया जाए। शुभम ने पटना विश्वविद्यालय (Patna University) से पढ़ाई की है। वह अपने लेखनी के माध्यम से भी लोगों को जागरूक करते हैं।

Related Articles

Stay Connected

95,301FansLike
- Advertisement -