एक स्त्री के लिए उसका पति ही भगवान होता है लेकिन जब पति का साथ छूट जाए तो जिंदगी बेहद कठिन हो जाती है। इन्ही कठिनाइयों से जूझती हुई एक महिला ने अपने बेडरूम मे रहकर एक बड़ी कंपनी (Company) खड़ी कर दी है। आज वह 38 लाख रूपये प्रति माह कमा रही है। आइए जानते हैं इस महिला के बारे में।
यह कहानी ब्रिटेन के वेल्स की रहने वाली डिजिटल आर्टिस्ट Michaela Morgan की है। एक रिपोर्ट के अनुसार शादी टूट जाने के बाद उनके चहेते कुत्ते की भी मौत हो गई। इन सब दुखों से परेशान Morgan बिस्तर से बाहर नहीं निकल पा रही थी और घर से निकलना तो दूर लोगो से मिलना जुलना भी छोड़ दिया था।
पति से बिछरने के बाद डॉगी की मौत
कुछ समय बीतने के बाद Morgan ने अपने आप को संभाला और स्वयं सहायता बिजनेस और डिजिटल आर्ट के बारे में पढ़ना शुरू किया। हालांकि इन सब का शौक उन्हें बचपन से ही था। Morgan ने इस दौरान कंप्यूटर के माध्यम से कलाकृति को दर्शाने की आकर्षक प्रक्रिया की खोज की। एक इंटरव्यू के दौरान Michaela Morgan ने बताया था कि मैं अपने पति से पिछले साल (2019) में अलग हुई थी। अलग होने के दो हफ्ते के भीतर ही मेरे चहेते डॉगी की मौत कैंसर से हो गई। इस घटना ने मुझे हिला कर रख दिया।

यह भी पढ़ें: विश्व शांति के लिए की गई प्रार्थना, बोधगया में हुआ महाकठिन चीवर दान
डिजिटल आर्ट की बिजनेस
इसके आगे Morgan बताती हैं कि इस घटना के बाद मैंने 3 हफ्ते बिस्तर पर ही बिताए थे। यह एक भयानक समय था लेकिन मैं अपने आगे की जिंदगी में कुछ ऐसा करना चाहती थी जिससे मुझे गर्व महसूस हो। इसके बाद पेंटिंग की शौकीन Morgan ने पेंटिंग बनाना शुरू किया। इसके बाद Morgan बताती हैं कि पेंटिग को बिजनेस के रूप में शुरू करने के लिए प्रारंभिक लागत है। ipad pro जैसे उपकरण खरीदने के लिए कुछ हजार पाउंड थे मेरे पास, हालांकि मुझे Digital Artist के बारे में जानकारी हुई इसलिए मैने इसी दिशा में काम शुरू किया।
कई प्रतिष्ठित ब्रांडो में काम
उनका मेहनत रंग लाई और उन्होंने अप्रैल के अंदर जुलाई के अंत के बीच में अपने काम (Mimo Arts) के माध्यम से शुरू किया। मोर्गन ने एक करोड़ मूल्य की पेंटिंग बेची जो उन्होंने अपने बेडरूम में बनाया था। बतौर डिजिटल आर्टिस्ट के रूप में वह तकरीबन 38 लाख रुपए प्रतिमाह कमा रही हैं। वह कई प्रतिष्ठित ब्रांडो में भी काम कर रही हैं।
अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।