23.1 C
New Delhi
Wednesday, May 31, 2023

इस लोकप्रिय Youtuber की आईडी हुई हैक, 932 वीडियो डिलीट कर हैकर मांग रहे पैसे

सोशल मीडिया पर अक्सर हैकिंग से जुड़ी तरह-तरह की खबरें वायरल होती रहती हैं। एक बार फिर हैकिंग से जुड़ा एक मामला सामने आया है। दरअसल, सोशल मीडिया पर अपने डांस के वजह से वायरल होने वाले सनातन महतो का इंस्टाग्राम अकाउंट साइबर अपराधियों ने हैक कर लिया है। आइये जानते हैं इस खबर के बारे में।

इंस्टाग्राम पर काफी लोकप्रिय

धनबाद (Dhanbad) के बलियापुर (Baliyapur) के कुसमाटाड़ के रहने वाले सनातन महतो (Sanatan Mahto) अपनी बहन सावित्री (Savitri) के साथ टिक टॉक (Tik Tok) पर छोटी-छोटी डांस वीडियो बनाकर अपलोड करते थे जिसके बाद उनका डांस वीडियो वायरल हो गया था और टिक टॉक स्टार (Tik Tok Star) के नाम से लोग उन्हें जानने लगे।

Internet

डांस देखना पसंद करते है लोग

सनातन एवं सावित्री ग्रामीण परिवेश में पले बढ़े हैं एवं उनका पहनावा भी ग्रामीण परिवेश का हुआ करता है इसीलिए जब वह बॉलीवुड (Bollywood) गाने पर एवं स्थानीय भाषा में डांस (Dance) करते हैं तब भाई-बहन की इस जोड़ी को लोग खूब पसंद करते हैं।

टिक टॉक से मिली प्रसिद्धि

दोनों भाई बहन का डांस लोगों को ख़ूब पसंद आता है और नाचते-नाचते दोनों अचानक टिक टॉक स्टार बन गए। भारत में टिक- टॉक बंद होने के बाद भाई बहन ने यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर अपना डांस का दम दिखाना शुरू कर दिया। इंस्टाग्राम पर सनातन के 7.55 लाख फॉलोवर्स (Followers) है जो उनका डांस देखना पसंद करते हैं।

सनातन को किया जा रहा है ब्लैकमेल

सोशल मीडिया पर अपने डांस के बदौलत पहचान बनाने वाले सनातन महतो की आए दिन इंस्टाग्राम अकाउंट हैक होने का खबर सामने आई है। उन्हें अकाउंट वापसी के लिए तरह- तरह के व्हाट्सएप कॉल (WhatsApp Call) और ब्लैकमेल किया जा रहा है। सनातन ने अपने साथ हो रही इस धोखाधड़ी के लिए साइबर थाने में एफआईआर (FIR) दर्ज कराया है।

Internet

यह भी पढ़ें: पढ़ाई के लिए डेढ़ साल बेटे से दूर रही अनु, मेहनत करके UPSC में लहराया परचम

अपराधियों के चंगुल में फंस गए सनातन

सनातन ने पुलिस को बताया कि बातचीत से पता चला कि वह अपराधी पाकिस्तान (Pakistan) के हैं और उनका मोबाइल नंबर (Mobile Number) सीरिया (Syria) का है। सा-रे-गा-मा लिटिल चैंप्स (Sa-Re-Ga-Ma-Pa Little Champ) की अंजली गायकवाड (Anjali Gaikwad) के इंस्टाग्राम से उनसे चैट (Chat) किया जा रहा था। चैट के जरिए ही उन्हें कई तरह के कार्यों के लिए लोभ दिया गया था। अपराधियों ने उनसे व्हाट्सएप नंबर और इंस्टाग्राम आईडी के डिटेल्स भी मांग कर विज्ञापन देने का लोभ दिया जिससे कलाकार सनातन अपराधियों के चंगुल में फंस गए।

अपराधी कर रहे हैं पैसे की मांग

उन्हें एक लिंक (Link) भेज कर उनका इंस्टाग्राम आईडी हैक कर लिया गया। उन्हे बाद में पता चला कि पहले वह जिस आईडी से बात कर रहे थे वह पहले से ही हैक हो चुका था। उन्होंने हैकर्स पर यह भी आरोप लगाया है कि उनके आईडी से 932 वीडियो को डिलीट कर दिया गया है जिसे उन्होंने काफी मेहनत से बनाया था। सनातन कह रहे हैं कि व्हाट्सएप कॉल और साइबर अपराधी आईडी वापस देने के लिए 20 हज़ार रुपए की मांग कर रहे हैं।

अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।

Shubham Jha
Shubham Jha
शुभम झा (Shubham Jha)एक पत्रकार (Journalist) हैं। भारत में पत्रकारिता के क्षेत्र में बदलाव लाने की ख्वाहिश रखते हैं। वह चाहते हैं कि पत्रकारिता स्वच्छ और निष्पक्ष रूप से किया जाए। शुभम ने पटना विश्वविद्यालय (Patna University) से पढ़ाई की है। वह अपने लेखनी के माध्यम से भी लोगों को जागरूक करते हैं।

Related Articles

Stay Connected

95,301FansLike
- Advertisement -