29.1 C
New Delhi
Friday, September 29, 2023

बिहार के लाल ने रचा इतिहास, मेहनत के दम पर अमेजन में हासिल किया 1.08 Cr का पैकेज

किसी बड़े मुकाम को हासिल करने के लिए सच्ची मेहनत और लगन की आवश्यकता होती है। इसी बात को साबित किया है बिहार के जमुई के रहने वाले अभिषेक कुमार ने।

NIT के छात्र अभिषेक ने विदेशी कंपनी अमेजॉन में 1.08 करोड़ का पैकेज उठाया है। आइए जानते हैं इनकी सफलता की कहानी।

रिपोर्ट की माने तो साल 2022 में NIT पटना के छात्रों ने कई रिकॉर्ड तोड़े हैं, कभी गूगल तो कभी फेसबुक और इस बार सीएसई (CSE) ब्रांच के 22 वर्षीय छात्र अभिषेक कुमार को अमेजॉन में 1.08 करोड़ की प्लेसमेंट (Amazon) बर्लिन में लगी है। यह पहली बार हुआ है कि NIT पटना के छात्र की इंटरनेशनल प्लेसमेंट हुई है।

abhishe1

बचपन से था कोडिंग का ड्रीम:

अभिषेक को बचपन से ही कंप्यूटर्स और कोडिंग में बहुत इंटरेस्ट था। वह आगे चलकर कंप्यूटर साइंस में ही कुछ करना चाहते थें। बस अपने इसी सपने को पूरा करने के लिए वह कोटा में IIT-JEE की तैयारी करने गए और 2018 में NIT पटना में उनका दाखिला हुआ।

दरअसल 14 दिसंबर 2021 को अभिषेक ने अमेजॉन का कोडिंग टेस्ट दिया था, जिसमें सिलेक्ट होने के बाद उन्होंने 13 अप्रैल को 3 राउंड्स में 1-1 घंटे का इंटरव्यू दिया। 21 अप्रैल को उनके इस टेस्ट का परिणाम आया जहां उनकी प्लेसमेंट जर्मनी में फाइनल हो गई।

abhishe 2

अभिषेक को इससे पहले भी Paytm की तरफ से 16 लाख सालाना पैकेज का ऑफर भी मिला था। लेकिन उन्होंने इस ऑफर को यह कहते हुए रिजेक्ट कर दिया कि अभी उन्हें कुछ बड़ा करना है। इसके बाद वह अपने पढ़ाई पर और भी ज्यादा फोकस्ड हो गए और आज उसका परिणाम हम सबके सामने है।

अभिषेक के इस लग्न और जज्बे को देखते हुए हम सभी छात्रों को इनसे प्रेरणा लेनी चाहिए और जीवन में हमेशा बड़ा सोचने की क्षमता रखनी चाहिए।

Shubham Jha
Shubham Jha
शुभम झा (Shubham Jha)एक पत्रकार (Journalist) हैं। भारत में पत्रकारिता के क्षेत्र में बदलाव लाने की ख्वाहिश रखते हैं। वह चाहते हैं कि पत्रकारिता स्वच्छ और निष्पक्ष रूप से किया जाए। शुभम ने पटना विश्वविद्यालय (Patna University) से पढ़ाई की है। वह अपने लेखनी के माध्यम से भी लोगों को जागरूक करते हैं।

Related Articles

Stay Connected

95,301FansLike
- Advertisement -