17.1 C
New Delhi
Wednesday, March 22, 2023

जेल यात्रा के बाद बीमारी से भी नहीं टूटे Sanjay Dutt, इंटरव्यू में खोले कई राज़

एक्टर संजय दत्त (Actor Sanjay Dutt) की पहचान किसी को बताने की जरूरत नहीं है। संजय दत्त को बॉलीवुड (Bollywood) के दिग्गज कलाकारों में से एक माना जाता है। आज कल सोशल मीडिया (Social Media) पर संजय दत्त के कैंसर होने की ख़बर को लेकर चर्चा का विषय बने हुए है। आईए जाने पूरी ख़बर।

2-3 घंटों तक रोए संजय दत्त

संजय दत्त बॉलीवुड में अपनी अच्छी पहचान बना चुके है। उन्होंने अपने जीवन में कई तरह के उतार-चढ़ाव देखे है। संजय दत्त को जब कैंसर (Cancer) होने के बारे में पता चला तब वह 2-3 घंटों तक ख़ूब रोए। लेकिन संजय दत्त इतनी जल्द हार मान लेने वालों में से नहीं है इसीलिए उन्होंने कैंसर से लड़ने का फैसला लिया है।

TB है लगा था लेकिन कैंसर निकला

कैंसर होने की ख़बर संजय दत्त ने युट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया (Youtuber Ranveer Allahabadiya) से बात करते हुए अपने फैंस एवं अपने परिजनों से शेयर किया। उन्होंने बताया कि जब भारत में लॉ’कडाउन (Lockdown) लगा था तब सभी दिनों के जैसा ही मेरे लिए यह दिन भी एक सामान्य दिन था। जब मै सीढ़ियों से उतर रहा था इस दौरान मेरी सांस पूरी तरह थम चुकी थी। मैं सांस लेने में असमर्थ था। उस दौरान मुझे पता नहीं चल रहा था कि मेरे साथ यह क्या हो रहा है। इसीलिए मैंने अपने फैमिली डॉक्टर (Doctor) को फोन किया। तब डॉक्टर ने एक्सरे (x-ray) कराने को कहा एक्सरे में आधे से अधिक फेफड़े पानी में ढके हुए थे। डॉक्टर को पानी बाहर निकालना पड़ा। डॉक्टर को लग रहा था कि यह TB है लेकिन यह कैंसर निकला।

कैंसर होने की ख़बर सुन कर 2-3 घंटों तक रोए संजय दत्त

संजय दत्त को जब पता चला कि वह एक कैंसर पेसेंट हैं तब उन्हे समझ नहीं आ रहा था कि वह क्या करें? मेरी बहन आई और मुझसे पूछी कैसा है मैन कहा ठीक हूँ, मुझे कैंसर हो गया है। अब क्या? फिर यह योजना बनाना शुरू करो हम क्या करेंगे? कैंसर के बारे में पता चलते ही मैं दो-तीन घंटे तक खूब रोया क्योंकि मैं अपने बच्चों, अपने परिवार और अपने जीवन के बारे में सोच रहा था। पहले हमने अमेरिका (America) जाकर कैंसर का इलाज कराने का फैसला (Family) लिया था लेकिन वीजा नहीं मिली जिसके वजह से मैंने कहा, मैं इसे यही ठीक करूंगा।

संजय दत्त की बात पर मुस्कुरा रहे थे डॉक्टर

उन्होंने आगे बताया कि उनके कैंसर होने की खबर के बाद उनके परिवार ने कैसे इलाज करने की योजना बनाई और कैसे फिल्म स्टार रितिक रोशन (Hrithik Roshan) के पिता राकेश रोशन (Rakesh Roshan) संजय दत्त के लिए डॉक्टर से सिफारिश किए। डॉक्टर ने मुझे बताया कि मेरे बाल झड़ जाएंगे एवं इसके साथ ही अन्य तरह-तरह की चीजें होंगी जैसे मुझे उल्टी होंगी। इन बातों को सुनने के बाद मैंने डॉक्टर से कहा कि मेरे को कुछ नहीं होगा। मैं बाल नहीं खोना चाहता हूं। मैं उल्टी भी नहीं करूंगा और ना ही बिस्तर पर लेटा रहूंगा, जिस बात पर डॉक्टर मुस्कुराए।

यह भी पढ़ें: इन 5 कारणों से बनती है पेट में गैस, ये घरेलू नुस्खे अपनाएंगे तो गैस से मिल जाएगा छुटकारा

कीमो थेरेपी से आते ही बैडमिंटन खेलते थे संजय

मैं कीमो थेरेपी के लिए दुबई (Dubai) जाता था और फिर आते ही मैं बैडमिंटन कोर्ट (Badminton Court) जाता था और दो-तीन घंटे तक लगातार खेलता रहता था। मैंने अपने कीमोथेरेपी की और वापस घर आया एवं मैं उस दिन बाइक पर 1 घंटे तक बैठा रहा। मैन साइकिल भी चलाई। मैंने उस दिन हर वह काम किया जो एक सामान्य व्यक्ति करता है एवं मैंने हर कीमो के बाद यह सब किया यह एक पागलपन था।

घर बैठे ही वजन कम किए संजय दत्त

इन तमाम बातों के साथ ही संजय दत्त ने बताया कि उन्होंने कैसे कैंसर से लड़ने के लिए खुद को तैयार किया। वह कहते हैं कि इस तरह मैं हर चीजों को चुनौती देते जा रहा हूं आज मुझे जिम गए हुए 2 महीने से ऊपर हो गए हैं फिर भी मैंने घर बैठे ही वजन कम किया। तुम्हे पता है कि मैं संजय दत्त हूं, मैं वही संजय दत्त वापस बनना चाहता हूं।

Medha Pragati
Medha Pragati
मेधा बिहार की रहने वाली हैं। वो अपनी लेखनी के दम पर समाज में सकारात्मकता का माहौल बनाना चाहती हैं। उनके द्वारा लिखे गए पोस्ट हमारे अंदर नई ऊर्जा का संचार करती है।

Related Articles

Stay Connected

95,301FansLike
- Advertisement -