Asia cup 2022 में कल हुए रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को 1 विकेट से हरा दिया। इस मैच में उस समय माहौल काफी गर्म हो गया जब आउट होने के बाद पाकिस्तान के बल्लेबाज आसिफ अली और अफगानिस्तान के खिलाड़ियों के बीच जबरदस्त लड़ाई हो गई। आलम यह था कि आसिफ ने अफगानी खिलाड़ी पर बल्ला तान दिया। एक समय तो ऐसा लग रहा था कि आसिफ अली अफगानी गेंदबाज को बल्ला मार ही देंगे। लेकिन वहां उपस्थित अन्य अफगान खिलाड़ियों ने माहौल को ठंडा किया और आशिफ़ अली को वापस पवेलियन जाने के लिए कहा। अंपायर भी बीच बचाव करते नजर आए।
नहीं जीत पाया अफगानिस्तान
काफी कड़ा मुकाबला होने के बावजूद अफगानिस्तान इस मैच को नहीं जीत पाया। एक समय पाकिस्तान के 9 खिलाड़ी आउट हो चुके थे और आखिरी ओवर में पाकिस्तान को जीत के लिए 11 रनों की आवश्यकता थी। अफ़ग़ानिस्तान के तरफ से फारूकी गेंदबाजी करने के लिए आए। अफगानिस्तान के साथ साथ भारतीय टीम और भारतीय फैंस भी दुआ कर रहे थे कि अफगानिस्तान यह मैच जीत जाए। अफगानिस्तान के जीतने से भारत के फाइनल में पहुंचने की आशा बरकरार रहने वाली थी। लेकिन आखिरी ओवर का सामना कर रहे पाकिस्तान के नसीम शाह ने सब कुछ बदल कर रख दिया। उन्होंने पहली दो गेंदों पर लगातार छक्के लगाकर अफगानिस्तान के जबड़े से जीत छीन ली।
भिड़ गए पाकिस्तान और अफगानिस्तान के दर्शन
जैसे ही पाकिस्तान ने मुकाबले को जीता वैसे ही पाकिस्तान के दर्शकों ने अफगानिस्तानी दर्शकों को चिढ़ाना शुरू कर दिया। स्थिति इतनी खराब हो गई की अफगानिस्तानी दर्शकों ने पाकिस्तानी दर्शकों को पीटना शुरू कर दिया। वही उपस्थित किसी दर्शक ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। पहले आप इस वीडियो को देखिए फिर आपको आगे की कहानी बताते हैं।
देखें वीडियो
After losing match, All Afghanis reacting like this 😳@ICC ICC – International Cricket Council must take notice.#PakvsAfg pic.twitter.com/1Tkb401kzX
— Federal Public Service Commission Updates (@FPSC_Islamabad) September 7, 2022
देखें वीडियोइस वीडियो में देखा जा सकता है कि अफगानी दर्शक पाकिस्तानी दर्शकों को कुर्सी फेंक फेंक कर मार रहे हैं। जहां एक तरफ अफगानी दर्शक पाकिस्तानी दर्शकों को खोज खोज कर पीटने का सिलसिला शुरू कर चुके हैं तो वही पाकिस्तानी दर्शकों को भागने के लिए जगह नहीं मिल पा रही है। माहौल इतना खराब हो गया कि स्टेडियम में उपस्थित सुरक्षाकर्मियों ने मोर्चा संभाला और किसी तरह माहौल को शांत कराया।