हमारे देश में बहुत से ऐसे बच्चे हैं जो अनाथ हैं। अनाथ बच्चों की हमेशा यही इच्छा रहती है कि उनका भी माता-पिता और भाई-बहन वाला एक परिवार हो। लेकिन परिवार में सभी सदस्यों का होना सौभाग्य की बात होती है और हर किसी को अपने जीवन में यह सौभाग्य प्राप्त नहीं होता।
बहुत कम लोग ही ऐसे होते हैं जो अनाथ बच्चों को अपनाते हैं। सोशल मीडिया (Social Media) पर अभी एक ख़बर तेज़ी से वायरल (Viral) हो रहा है जिसमें एक अमेरिकी दंपत्ति ने एक अनाथ बच्ची को गोद लिया है। आइये जानते हैं इस खबर के बारे में।
अनाथ बच्ची का वायरल वीडियो
परिवार का होना हर किसी के लिए बहुत ज़रूरी होता है। परिवार के सदस्य हमेशा सुख-दुख में एक दूसरे का साथ देते हैं। कई बार हिम्मत हार जाने पर हमें प्रोत्साहित भी करते हैं इसलिए जिनका परिवार नहीं होता वह अनाथ बच्चे हमेशा यही सोचते रहते हैं कि उनके भी एक माता-पिता और भाई-बहन वाला एक परिवार होता तो कितना अच्छा रहता। अभी सोशल मीडिया पर एक ख़बर तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसमें एक अमेरिकी दंपत्ति को एक भारतीय अनाथ बच्ची को गोद लिए देखा जा रहा है।

दंपत्ति ने आर्या को लिया गोद
दरअसल, यह ख़बर बिहार (Bihar) के गोपालगंज (Gopalganj) की है, वहां एक दत्तक ग्रहण संस्थान में रह रही बच्ची आर्या (Arya) को शुक्रवार को एक अमेरिकन दंपति ने गोद लिया। हालांकि 3 साल पहले इस अमेरिकन दंपत्ति ने बच्चे के लिए संस्थान में आवेदन किया था और संस्थान ने आर्या की तस्वीर दिखाया और उसके बारे में जानकारी दिया था। शुक्रवार को डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी (DM Dr. Naval Kishor Chaudhari) ने इस बात की कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आर्या को अमेरिकन दंपति को सौंप दिया।
बेहद खुशनसीब है आर्या
आर्या 3 साल की बेहद क्यूट (Cute) एवं खूबसूरत (Beautiful) बच्ची है। वह बेहद खुशनसीब भी है क्योंकि आर्या को माता-पिता के साथ चार भाई भी मिल गए हैं। भारतीय संस्कृति से प्रभावित होकर एक अमेरिकन दंपत्ति ने अर्जी के जरिए आर्या को गोद लेने की इच्छा जताई थी। अब आर्या अपने माता-पिता के साथ अमेरिका जा रही है।

यह भी पढ़ें: सुधीर चौधरी के नए शो पर लगा पाकिस्तानी शो का नाम कॉपी करने का आरोप, पढ़ें पूरी खबर
माता-पिता के साथ अमेरिका जाएगी आर्या
आर्या अब अपने माता-पिता के साथ अमेरिका जाएगी जो कि उसके लिए काफ़ी अच्छा है। अब उसे अपना एक परिवार (Family) मिल गया है और साथ ही अपने माता-पिता से एक पहचान भी मिल गई है। अब वह अनाथ नहीं कहलाएंगी। उसे अब अमेरिका (America) में बेहतर शिक्षा भी मिल पाएगी। अमेरिका जा कर अब उसके नए जीवन का शुरुआत होगा।
अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।