एलियन (Alien) को हमने या तो फिल्मों और कहानियों में देखा है लेकिन असल जिंदगी में भी वैज्ञानिकों का मानना है कि UFO दुनियां में मौजूद है। कई लोगों ने तो यह भी दावा किया है कि इस दुनिया के बाहर भी एक दुनिया हैं और धरती पर UFO के आने का भी दावा किया जा रहा है।
एक सुनी कहानी के अनुसार हांगकांग (Hong Kong) के पास दक्षिण चीन (South Chin) सागर के ऊपर ढेर सारे UFO देखे गए थे लेकिन कुछ देर बाद ही वह बादल में विलुप्त हो गए। अमेरिकी मिलिट्री पायलट ने कथित तौर पर इस वीडियो को रिकॉर्ड किया था जिसमें 3 रहस्यमयी प्रकाशीय संरचनाओ के तीन लाइन को बादलों के ऊपर उड़ते हुए देखा जा रहा है।
24 नवंबर को इस वीडियो को सोशल मीडिया पर डाला गया। इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स हैरान रह गए। कुछ यूजर्स ने इसे इंडियन एयरक्राफ्ट (Indian aircraft) बताया तो कुछ ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बताया कि यह धरती पर आये हुए स्वर्गदूत थे लेकिन कुछ ने इसे सैन्य अभ्यास माना है। इस वीडियो पर लोग तरह-तरह के प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं लेकिन इस वीडियो को बनाते वक्त पायलट की आवाज भी रिकॉर्ड है, उसमें पायलट का कहना है कि मुझे नहीं पता यह क्या है यह 3 सेकेंड का वीडियो है।
A pilot claims he saw a fleet of #UFOs over the Pacific Ocean. The video was shot at around 39,000 feet. 🛸👽
— Chillz TV (@ChillzTV) December 7, 2021
The suspected #alien aircraft took the form of ‘weird’ rotating lights moving across the sky. 😳
What are your thoughts on the footage? 👀🤔 pic.twitter.com/N0I2WS2kYq
यह भी पढ़ें: दुनिया के अलग-अलग देशों में देखिए दुल्हनों को कैसे सजाया जाता है, ये 25 तस्वीरें आपको दिखाएंगी अलग ही झलक
रहस्यमयी रौशनी के विलुप्त होने के साथ ही वीडियो का अंत होता है कथित तौर पर पायलट धरती से 39,000 फीट की ऊंचाई पर हांगकांग (Hong Kong) के पास था और जब पायलट ने इस रहस्यमयी प्रकाश के तीन लाइन को उड़ते हुए देखें तो तत्काल कुछ समझ नहीं पाए कि यह प्रकाश किससे निकल रही है। इस वीडियो को तकरीबन 1 लाख से भी अधिक बार देखा गया है। लोग इस प्रकार के वीडियो के बारे में तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
एक रिपोर्ट के अनुसार USA डायरेक्टर ऑफ़ नेशनल इंटेलिजेंस एवरिल हैंन्स ने पिछले माहीने बताया कि यह एक एक्स्ट्रा-टेरेस्ट्रियल लाइफ की संभावना हो सकती है लेकिन इस आसमानी रहस्य वस्तु को समझ पाना बेहद कठिन है। अभी तक इसके बारे में किसी को स्पष्ट रूप से पता नहीं चल पाया कि यह क्या है।