हमारे देश की सेना सदैव हमारी सुरक्षा के लिए तत्पर रहती है। अपनी जान जोखिम में डालकर सेना के जवान दूसरों को बचाने के लिए कूद पड़ते हैं जिसके वजह से हमारे दिल में उनके लिए सम्मान और बढ़ जाता है। वर्तमान में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, इस विडियो में एक सिपाही को एक बुजुर्ग की जिंदगी बचाते देखा जा रहा है। आइये जानते हैं इसके बारे में।
दलदल में धंसे बुजुर्ग को बचाया
दरअसल, यह मामला उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) का बताया जा रहा है। 1 जुलाई को रेलवे स्टेशन (Railway Station) के पास एक बुजुर्ग गड्ढे में गिर गए और दलदल में फंस गए। बुजुर्ग गड्ढे में कुछ इस तरह गिरे थे कि उनका पूरा शरीर दलदल में धंस गया था। बुजुर्ग की केवल गर्दन और मदद के लिए पुकारने के लिए उस वक्त उठे हाथ ही दिख रहे थे।

मदद करने कोई नही आया
बुजुर्ग की आवाज सुनकर वहां लोगों की भीड़ जुट गई थी लेकिन वहां किसी में इतनी हिम्मत नहीं थी कि वह अपनी जान जोखिम में डालकर उस बुजुर्ग को निकालने की कोशिश करें। इसी बीच किसी ने यह सूचना पुलिस को दी। सूचना की जानकारी मिलते ही थाने में तैनात एसओ बरहन शेर सिंह (SO Barhan Sher Singh) अपनी टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे।
दलदल में कूदे सिपाही संदेश कुमार
ऑफिसर बरहन ने बुजुर्ग की मदद के लिए फायर ब्रिगेड (Fire Brigade) की टीम को आने को कहा लेकिन फायर ब्रिगेड की टीम आने में समय लग रहा था। अधिक समय लगने पर दलदल में धंस कर बुजुर्ग की मौत भी हो सकती थी इसीलिए सिपाही संदेश कुमार (Sandesh Kumar) ने खुद अपना वर्दी उतारकर दलदल में से बुजुर्ग को निकालने का फैसला किया।

लोग कर रहे हैं संदेश की तारीफ़
उन्होंने अपनी जान की परवाह न करते हुए कमर में रस्सी बांध कर दलदल में कूद गए। बुजुर्ग को दलदल में से उन्होंने 15 मिनट के अंदर ही सुरक्षित बाहर निकाल दिया। संदेश कुमार का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया एवं यह वीडियो लोगों को बहुत पसंद आ रहा है। हर शख्स इस सिपाही की तारीफ जमकर कर रहा हैं।
संदेश कुमार को एडीजी करेंगे पुरस्कृत
एडीजी जोन आगरा ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल (Twitter Handle) पर इस वीडियो को शेयर (Share) किया है एवं उन्होंने शेयर करते हुए इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि “दलदल में @agrapolice की दिलेरी। संदेश कुमार ने दलदल में फंसे बुजुर्ग की जान बचाई। इस मानवीय व सराहनीय कार्य के लिए संदेश कुमार को #adgzoneagra @Rajeevkrishna69 द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा”।

एडीजी ने शेयर किया वीडियो
संदेश कुमार की इस सराहनीय कार्य के लिए एडीजी राजीव कृष्ण (ADG Rajeev Krishn) ने शनिवार को ट्वीट कर बताया कि “सिपाही के इस मानवीय और साहसी कार्य के लिए वे उसे सोमवार को पुरस्कृत करेंगे”। यूपी पुलिस के ऑफिशियल टि्वटर हैंडल ने भी संदेश कुमार की वीडियो शेयर करते हुए उनकी ढेर सारी तारीफ की है।
मदद कर लगा रहा है अच्छा
बुजुर्ग को बचाने वाले संदेश कुमार वर्ष 2018 बैच के सिपाही है। संदेश कुमार बताते हैं कि वह तैरना जानते हैं इसीलिए वह गड्ढे में कूद पड़े। मीडिया को संदेश कुमार ने बताया कि स्थिति ठीक नहीं थी लेकिन उन्होंने अपना हिम्मत बनाए रखा और वह डरे नहीं। उन्होंने बुजुर्ग का भी हिम्मत बढ़ाएं रखा था। वह भी दलदल में फंस रहे थे लेकिन लोगों की मदद से रस्सी के सहारे बाहर आ गए। संदेश कुमार कहते हैं कि उन्हें बुजुर्ग की जान बचा कर बहुत अच्छा लग रहा है।

यह भी पढ़ें: शराबी दूल्हे ने स्टेज पर साली के साथ यह क्या किया जो पड़ने लगे थप्पड़ , वायरल वीडियो जरूर देखें
अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।