ऐसे तो हर व्यक्ति अपनी शादी को विशेष बनाना चाहता है, परंतु आईएएस ऑफिसर तपस्या परिहार (IAS Officer Tapsya Parihar) ने तो अपनी शादी में कन्यादान करने से ही मना कर दिया।
आईएएस ऑफिसर तपस्या परिहार का परिचय
आईएएस ऑफिसर तपस्या परिहार (IAS Officer Tapsya Parihar) मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के नरसिंहपुर जिले के जोबा गांव की रहने वाली है। IAS तपस्या ने अपनी कठिन परिश्रम से UPSC में 23वाँ स्थान हासिल किया था।

किसान होते हुए भी बेटी को आईएएस बनाया
IAS तपस्या के पिता विश्वास परिहार (Vishvas Parihar) एक किसान है। किसान होते हुए भी अपनी बेटी को UPSC की तैयारी के लिए दिल्ली भेजा था। UPSC के दूसरे प्रयास में ही तपस्या परिहार ने सफलता हासिल कर ली। तपस्या मध्य प्रदेश कैंडर (Madhya Pradesh cadre) की आईएएस अधिकारी हैं।

2018 बैच की है आईएएस अधिकारी
तपस्या 2018 बैच की आईएएस ऑफिसर है। उन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई नरसिंहपुर (Narsinghpur) के केंद्रीय विद्यालय से पूरी की है। उन्होंने पुणे में इंडिया लॉ सोसाइटीज कॉलेज (India law societies College) से लॉ की पढ़ाई की है।
शादी में आ रही थी मुश्किले
तपस्या परिहार की मुलाकात गर्वित गंगवार से मसूरी में ट्रेनिंग के दौरान हुई थी। लेकिन अलग-अलग जगहों पर पोस्टिंग होने के कारण उनकी शादी में मुस्किले आ रही थी। इसके बाद दोनों ने कोर्ट से शादी के आधार पर कैंडल ट्रांसफर करवा लिया। उन्होंने जुलाई के महीने में कोर्ट से शादी करने के कुछ समय बाद पचमढ़ी में पारंपरिक तौर पर अपने पति गर्वित के साथ शादी की है। इस शादी में दोनों के परिवार एवं रिश्तेदारों उपस्थित थे।

कन्यादान कराने से कर दिया मना।
IAS तपस्या ने गर्वित गंगवार (Garvit Gangwar) से शादी के दौरान कन्यादान की रस्म करने से अपने पिता को मना कर दिया। कहा कि मैं कोई दान करने की चीज नहीं हूँ जिसे आप दान करेंगे, मैं तो आपकी बेटी हूं। यह सुनकर उनके पिता और रिस्तेदार सब भावुक हो गए। इस तरह IAS तपस्या ने अपनी शादी को अनोखा बना दिया।
IAS तपस्या के द्वारा कही गई यह बात आज-कल सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। कुछ लोग उनके इस बात से समर्थन करते हैं तो कुछ लोग परम्परा के नाम पर टिप्पणियां दे रहें हैं।