28.1 C
New Delhi
Sunday, April 2, 2023

IPS अफसर ने कृष्ण भक्ति के लिए मांगी रिटायरमेंट, ऊपर से नीचे तक हिल गया डिपार्टमेंट

इंडियन पुलिस सर्विस (आईपीएस) हमारे देश के पुलिस डिपार्टमेंट का सबसे बड़ा पद होता है। आईपीएस अफसर बनना लाखों लोगों का सपना होता है। और हर साल काफी छात्र-छात्राएं इस सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करते हैं।

आईपीएस अफसर की पोस्ट को बहुत अच्छे प्रोफेशन में से एक माना जाता है। देश की सेवा करने की चाह जिसके अंदर होती है वह आईपीएस अफसर बनने के लिए खूब मेहनत करते हैं। पर अगर आपको यह सुनने को मिले की एक आईपीएस ऑफिसर अपना यह पद छोड़ना चाहती हैं तो सुनने में यह अजीब सा लगता है। पर यह सच है, दरअसल हरियाणा की आईपीएस भारती अरोड़ा ने सरकार से वीआरएस मांगा है। आइये जानते है इसके बारे में।

भारती का सरकार से वीआरएस की मांग

हरियाणा कैडर की आईपीएस भारती अरोड़ा ने सरकार से वीआरएस की मांग की है। उन्हें अब नौकरी करने की इक्क्षा नही है। भारती अरोड़ा 50 साल की हैं। वह अब अपना बचा सारा जीवन कृष्ण भक्ति में बीताना चाहती हैं। नई दिल्‍ली से अटारी जा रही समझौता एक्‍सप्रेस में 18 फरवरी, 2007 को बम ब्‍लास्‍ट हुआ था। इस मामले की जांच में हरियाणा कैडर की आईपीएस भारती अरोड़ा ने बड़ी भूमिका निभाई थी। उस समय वह हरियाणा राजकीय रेलवे पुलिस में एसपी थीं।

यह भी पढ़ें: जब दशरथ मांझी के परिवार ने पैसे लेने से किया मना, तो सोनू सूद ने निकाला मदद का ये नया तरीका

क्या होता है वीआरएस ?

अंग्रेजी में VRS का पूरा नाम Voluntary Retirement Scheme होता है। जिसका मतलब होता है स्वैच्छिक रूप से सेवा निवृत्‍ति होना। अगर कोई कर्मचारी अपना 50 वर्ष की आयु प्राप्त कर चुका है या फिर उसने सरकारी या गैर सरकारी संस्था में नौकरी की है तो वह VRS के तहत रिटायरमेंट ले सकता है।

वीआरएस लेने से 3 महीने पहले देना होता है नोटिस

यह जल्दी रिटायरमेंट लेने का एक सरकारी तरीका है। जिसमे सेवनिर्वित होने वाले व्यक्ति को कुछ लाभ भी मिलता है। वीआरएस लेने के लिए नियुक्ति प्राधिकारी को प्रत्यक्ष रूप से लिखित तीन महीने पहले नोटिस करना होता है।

भारती हरियाणा की पहली वीआरएस लेने वाली अधिकारी

भारती अरोड़ा हरियाणा की पहली महिला अधिकारी हैं जो वीआरएस लेना चाहती हैं। उन्‍होंने सरकार से तीन महीने के नोटिस पीरियड से भी छूट देने की आग्रह की है। उनके आवेदन पर अभी तक कोई फैसला नहीं हुआ है। उन्होंने बीते 24 जुलाई को इसके लिए डीजीपी को पत्र भेजा है। उन्होंने अपने पत्र में अपने वीआरएस लेने का जिक्र किया है। उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि वह अब आगे का जीवन चैतन्‍य महाप्रभु, कबीरदास और मीराबाई की तरह कृष्ण भक्ति में बिताना चाहती हैं।

यह भी पढ़ें: दक्षिणेश्वर मंदिर में छिपा है अद्भुत रहस्य, जानिए खंडित मूर्ति क्यों होती है यहां पूजा

कई अधिकारी ने भारती को समझाया

भारती अरोड़ा के वीआरएस लेने की खबर जब उनके वरिष्‍ठ पुलिस अधिकारीयों को मिली तो उन्होंने भारती को बहुत समझाने की कोशिश की है। भारती अपने फैसले पर कायम रहना चाहती हैं। उन्हें अब बाकी की ज़िंदगी भगवान श्री कृष्ण के चरणों में ही बीताना है। उन्होंने कहा है कि अपने नौकरी के दौरान उन्होंने कई उतार-चढ़ाव देखे पर उन्होंने अपने काम को गर्व और जुनून भरा बताया है। अब आने वाला वक्त बताएगा कि भारती अरोड़ा के वीआरएस को सरकार कब स्वीकृति प्रदान करती है।

Sunidhi Kashyap
Sunidhi Kashyap
सुनिधि वर्तमान में St Xavier's College से बीसीए कर रहीं हैं। पढ़ाई के साथ-साथ सुनिधि अपने खूबसूरत कलम से दुनिया में बदलाव लाने की हसरत भी रखती हैं।

Related Articles

Stay Connected

95,301FansLike
- Advertisement -