33.1 C
New Delhi
Friday, September 29, 2023

बस स्टैंड पर ही एक बुजुर्ग झूम-झूमकर करने लगे डांस, डांस देख लोगों ने कहा- ये क्या हो गया चाचा को

डांस (Dance) करना हर उम्र एवं वर्ग के लोग पसंद करते हैं। बच्चा हो या बूढ़ा, सोशल मीडिया पर हर उम्र के लोग का डांस का वीडियो वायरल (Viral) होता रहता है। सोशल मीडिया पर आए दिन एक चाचाजी का डांस वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

चाचाजी का डांस वीडियो हो रहा है वायरल

डांस करने की कोई उम्र नही होती बच्चा, बूढ़ा और जवान हर कोई डांस करके अपनी खुशी जाहिर करता है। सोशल मीडिया (Social Media) पर एक चाचाजी का डांस वीडियो आए दिन तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देख कर लोग हैरान हो रहे है।

बस स्टैंड पर ही डांस का धमाल मचाने लगे चाचाजी

इस वायरल वीडियो में चाचाजी एक बस स्टैंड (Bus Stand) पर ही डांस का धमाल मचाना शुरू कर देते हैं। इस वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि बस स्टैंड में बहुत से लोग बस का इंतजार कर रहे थे, इन्हीं में से एक चाचाजी सिर पर पगड़ी और धोती पहने हुए बस का इंतजार कर रहे थे। लेकिन इतने लोगो के भीड़ के बीच चाचाजी बस में चढ़ नहीं पाए और उनकी बस छूट गई।

एक के बाद एक कई पंजाबी गानों पर झूमे चाचाजी

बस छूटते ही चाचाजी के खुशी का ठिकाना न रहा। वह इतने खुश दिख रहे है कि उनकी खुशी शब्दों में बयां नहीं की जा सकती है इसीलिए उन्होंने एक के बाद एक कई पंजाबी (Panjabi) गानों पर डांस करना शुरू कर दिया। वह “गुड नाल इश्क मीठा” गाने पर खूब झूमते दिखाई दिए।

देखें वीडियो

यह भी पढ़ें: इस फटे जूते की कीमत है 1.43 लाख, लोगों ने कहा- ‘पागल हो गए हो क्या’

पोस्ट होते ही डांस वीडियो हो गया वायरल

उनका यह डांस वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट होते ही वायरल हो गया। इस वीडियो में बुजुर्ग शख्स की इतनी खुशी देख हर कोई खुश हो रहा है। चाचाजी के डांस स्टेप्स (Dance Steps) देखकर हर किसी की हंसी छूट रही है। वहां जमा सारे यात्री इकट्ठा होकर चाचाजी का डांस देखने लगे। चाचाजी का यह वायरल डांस वीडियो लोग बार-बार देखना पसंद कर रहे हैं।

लोग कर रहे है तरह-तरह के कमेंट

यह वायरल वीडियो शास्त्री पवन भारतद्वाज (Shastri Pawan Bhardwaj) के यूट्यूब (YouTube) चैनल से पोस्ट किया गया है। इस फनी डांस वीडियो को अब तक हजारों व्यूज एवं लाइक्स मिल चुके हैं। कई लोगों ने इस वीडियो पर कमेंट किया है कि यह कोई कलाकार है जो चाचाजी का वेश धर के डांस कर रहा है। वही एक अन्य यूजर का कहना है कि “नकली चाचा”. ऐसे ही तरह तरह के कमेंट इस वीडियो पर किए जा रहे हैं।

Medha Pragati
Medha Pragati
मेधा बिहार की रहने वाली हैं। वो अपनी लेखनी के दम पर समाज में सकारात्मकता का माहौल बनाना चाहती हैं। उनके द्वारा लिखे गए पोस्ट हमारे अंदर नई ऊर्जा का संचार करती है।

Related Articles

Stay Connected

95,301FansLike
- Advertisement -