आजकल सोशल मीडिया पर तरह-तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं। आज हम आपको एक ऐसे वीडियो के बारे में बताएंगे जिसे देखकर लोगों का दिल पसीज गया है। इस वीडियो में एक बुजुर्ग को साइकिल पर मात्र 20 रुपये में पोहा-चना, चिवड़ा (poha chana chivda) बेचते हुए देखा गया है।
नागपुर का है यह वीडियो
यह वीडियो नागपुर (Nagpur) के बुजुर्ग का है। दरअसल यह बुजुर्ग जयंतीभाई (Jayanti Bhai) के नाम से जाने जाते हैं और इनकी उम्र तकरीबन 70 वर्ष है। इतने उम्र में भी जयंतीभाई नागपुर गांधीबाग इतवारी की गलियों में शाम 6:00 बजे से 8:00 बजे रात तक घूम-घूम कर नाश्ता बेचते है।
70 वर्ष के उम्र में भी सिक्योरिटी गार्ड का काम भी करते है
पोहा-चना, चिवड़ा बनाने वाली सभी सामग्रियों को एक टोकरी में रखकर वो अपनी दुकान लगाने के लिए निकलते हैं। अपने ग्राहकों को वो कागज़ के टुकड़े पर चावल डालकर, उसपर कुछ चिवड़ा चना के साथ ग्रेवी डालकर लोगों का नाश्ता देते हैं। इसके साथ ही में अपनी प्यारी सी मुस्कुराहट से लोगों का दिल भी जीत लेते हैं। नाश्ता बेचने के बाद जयंतीभाई महाजनवाड़ी में सिक्योरिटी गार्ड (Security guard) का काम भी करते हैं।
देखें वीडियो
यह भी पढ़ें: इस सरकारी टीचर ने किया कमाल, स्कूटर पर ही बना दी लाइब्रेरी, सोशल मीडिया पर हो रही तारीफ
ब्लॉगर अभिनव जेसवानी ने शेयर किया वीडियो
वह पोहा-चना, चिवड़ा बेचकर दवाइयां एवं रोजमर्रा के खर्च को पूरा करते हैं। अभिनव जेसवानी (Abhinav Jeswani) एक सोशल मीडिया ब्लॉगर है। उन्होंने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम (Instagram) अकाउंट पर शेयर किया है जिसे लोगों ने काफी पसंद किया है।
उन्होंने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा है “70 वर्षीय जयंतीभाई पोहा-चना, चिवड़ा सिर्फ 20 रुपये में बेचते हैं। वह इसे गांधीबाग और इतवारी की गलियों में शाम 6:00 बजे से रात 8:00 बजे तक बेचते हैं। इसके बाद वह महाजनवाड़ी में सुरक्षा गार्ड के रूप में ड्यूटी करते हैं।”
इस वीडियो को भारी मात्रा में देखा गया है एवं पसंद भी किया है। सोशल मीडिया पर वायरल होने वाली इस वीडियो ने लोगो के दिल को छू लिया है।