भजन सम्राट अनूप जलोटा को आज किसी पहचान की ज़रूरत नहीं है। आज भी लगभग हर घर में उनके भजन से ही शुरुआत होती है। उन्होंने अपनी बेहतरीन गायकी से लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाई है। लेकिन इस बार वो किसी और वजह से चर्चा में हैं।
अनुप जलोटा एवं जसलीन की कुछ तस्वीरें आज-कल सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई हैं। दरअसल इस तस्वीर को देखकर कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों ने शादी कर ली है।
दरअसल इस तस्वीर में अनूपजी शेरवानी एवं सेहरा में सजे नजर आ रहे हैं। उनके साथ दुल्हन के जोड़े में सजी जसलीन मथारू भी है। तस्वीर देख के लग रहा है जैसे कि इस तस्वीर को घर में ही खींचा गया है।

वैसे तो इस तस्वीर से स्पष्ट तौर पर यह नहीं कहा जा सकता है कि इन दोनों ने शादी कर ली है लेकिन सोशल मीडिया पर इस तरह की तस्वीर के आने से उनदोनो की शादी की चर्चा का बाजार गर्म है। इस तस्वीर को जसलीन मथारू ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किया है लेकिन उन्होंने इस तस्वीर के साथ कैप्शन में कुछ नहीं लिखा है, बस सूट वाले दो इमोजी लगाये हैं।

यह भी पढ़ें: अब आयी शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के तलाक़ की खबरें, जानें क्या है सच्चाई
कुछ मीडिया चैनल्स ने इस विषय में जब दोनों से बात करने की कोशिश की तो सफलता नहीं मिल पाई। वैसे अनूप और जसलीन टीवी के रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 12 का हिस्सा बन काफी चर्चा में रहे थे। दोनों पार्टनर के शो में आने से उनकी लव स्टोरी काफी चर्चित रही थी लेकिन उन्होंने बिग बॉस से बाहर आकर इस बात से मना कर दिया कि उनदोनों के बीच ऐसा किसी तरह का कोई रिश्ता है। उनका कहना था कि उनके बीच सिर्फ गुरु और शिष्य का रिश्ता है, इसके अलावा और कुछ नहीं।
वैसे तस्वीर देखकर तो कुछ और ही पता चलता है।