भारतीय टेलीविजन शुरुआती समय से ही अपने इतिहास, संस्कृति, परंपरा, धर्म, समय और समाज को अपनी दृश्यात्मक रचनात्मकता में शामिल करता रहा है।
मौजूदा समय में भी कई ऐसे धरावाहिक हैं जो समाज में घट रही घटनाओं पर आधारित हैं। आज हम आपको स्टार प्लस के लोकप्रिय धारावाहिक ‘अनुपमा’ में अनुपमा का किरदार निभाने वाली मशहूर अदाकारा रूपाली गांगुली के बारे में बताएंगे।
रुपाली का परिचय
रूपाली गांगुली का जन्म 5 अप्रैल 1977 को कोलकाता, पश्चिम बंगाल में हुआ था। रुपाली के पिता का नाम अनिल गांगुली है। रुपाली का पालन-पोषण बहुत अच्छे ढंग से हुआ। बचपन से ही उनमें अभिनय करने की प्रतिभा थी और उनकी यह प्रतिभा रंग लाइ। वर्तमान में रुपाली अभी के सबसे लोकप्रिय टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ में एक गृहिणी का किरदार निभा रही है। अनुपमा सीरियल में रुपाली के किरदार को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं।

रुपाली गांगुली का प्रारंभिक जीवन
रुपाली का जीवन काफी शानदार रहा। उनके पिता अनिल निर्देशक और पटकथा लेखक थे। रुपाली के भाई विजय गांगुली भी एक अभिनेता और निर्माता हैं। अगर उनकी पढ़ाई की बात करें तो रुपाली ज्यादा पढ़ी लिखी नही हैं। उन्होंने होटल मैनेजमेंट में डिग्री हासिल की है। 7 साल की उम्र में रुपाली ने अभिनय की शुरुआत कर दी थी। उन्होंने अपने अभिनय की शुरुआत नौकरी साहेब फ़िल्म से थी जो 1985 में आई थी।

रुपाली गांगुली का वैवाहिक जीवन
रुपाली गांगुली के वैवाहिक जीवन की बात करें तो उन्होंने कुछ सालों तक डेटिंग करने के बाद 2013 में “अश्विन के वर्मा” नाम के एक व्यवसायी से शादी कर ली। उन दोनों का एक बेटा भी है जिसका नाम रुद्रांश है। रुपाली का परिवार बेहद खुश हैं। उनकी शादी शुदा ज़िंदगी बहुत अच्छे से चल रही है। रुपाली सोशल मीडिया के माध्यम से अपने साथ-साथ अपने परिवार की भी तस्वीर साझा करती रहती हैं।

मिथुन-रुपाली की जोड़ी सुपरहीट
फिल्मों में भी रुपाली नजर आ चुकी हैं। सन 1996 में आई फिल्म अंगारा में रूपाली गांगुली बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती के साथ नजर आई थी और इन दोनों की जोड़ी काफी ज्यादा सुपरहिट हुई थी और उस वक्त जहां मिथुन चक्रवर्ती की उम्र 45 साल थी तो वही रूपाली गांगुली महज 19 साल की थी। इस फ़िल्म में दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने खूब प्यार दिया था।

टीवी सीरियल से हुई मशहूर
रुपाली अनेकों टीवी सीरियल में काम कर चुकी हैं। पर उन्हें अनुपमा सीरियल से काफी प्रसिद्धि मिली है। अनुपमा इंडियन ड्रामा टेलीविज़न सीरीज़ जो 13 जुलाई 2020 को स्टार प्लस पर प्रसारित हुई। राजन शाही और दीपा शाही ने इस वीडियो का निर्माण किया है। रूपाली गांगुली ने इस सीरियल में मुख्य भूमिका निभाई है। यह स्टार जल्शा की “बंगाली सीरीज़ श्रीमोई पर आधारित है।

यह भी पढ़ें: बिहार के एक गाँव से फिल्मी दुनिया की चकाचौंध तक, पढ़ें कैसा रहा है पंकज त्रिपाठी का सफर
हर घर में पसंद किया जा रहा ‘अनुपमा’
आज अनुपमा धारावाहिक लगभग हर घर में पसंद किया जा रहा है। रुपाली गांगुली के किरदार के कारण आज यह सीरियल लोकप्रियता के मामले में सुपर हिट हो गई है। महिलाओं की तो पहली पसंद बन गई है अनुपमा धारावाहिक और यह सब रुपाली गांगुली के जबरदस्त किरदार के कारण ही संभव हो पाया है। सीरियल के प्रसिद्धि में रुपाली गांगुली का अहम योगदान है।

सीधी साधी गृहणी बनी रुपाली
रुपाली गांगुली ‘अनुपमा’ सीरियल में अनुपमा नाम के अहम किरदार में है। अनुपमा एक सीधी सादी गृहिणी होने के साथ साथ एक मां और बहू भी हैं और दिन भर अपने बेटे समर एवं परितोष जो उनका बड़ा बेटा है को छोड़ कर पति, सासु माँ और अपनी बेटी के अलावा वनराज शाह की दूसरी पत्नी काव्या के ताने सुनती रहती है लेकिन सबको प्यार करती है। और सारे परिवार को जोड़ कर रखती हैं। यही कारण है कि यह सीरियल आज बुलंदियों के शिखर पर विराजमान है।
रुपाली गांगुली के इस अहम किरदार की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है।