भारतीय क्रिकेट में बल्लेबाज एवं टीम के ओपनर केएल राहुल (KL Rahul) देश भर में पसंद किए जाते हैं। सोशल मीडिया पर वह अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं। बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) की बेटी अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) की केएल राहुल से रिश्ते की बात किसी से भी छुपी हुई नहीं है। इस बात को सुनील शेट्टी भी कई जगह कबूल चुके हैं। आइए जानते हैं केएल राहुल के बारे में।
रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में
केएल राहुल (KL Rahul) क्रिकेट से ज्यादा अपने रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। केएल राहुल और अथिया शेट्टी की रिलेशनशिप किसी से भी छुपी नहीं है। कई बार यह दोनों एक साथ सार्वजनिक जगह पर भी देखे गए हैं। पिछले साल यह दोनों सोशल मीडिया (Social Media) पर अपने डेटिंग की खबर को लेकर खूब वायरल हो रहे थे।

फैंस में काफी खुशी
मीडिया रिपोर्टर्स (Media Reporters) के अनुसार 23 जनवरी (January) को भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज एवं टीम ओपनर केएल राहुल और बॉलीवुड सिनेमा के अभिनेता सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी शादी के बंधन में बंध सकते हैं। आगामी न्यूजीलैंड (New Zealand) की सीरीज में केएल राहुल नहीं खेलने वाले हैं इससे इस खबर को लोग और सच मांग रहे हैं। उनकी शादी की खबर को लेकर उनके फैंस बेहद खुश हैं।

यह भी पढ़ें: किन्नर समुदाय के साथ हुई छेड़खानी, वाराणसी में धरने पर बैठे किन्नर
खंडाला में होगी शादी
मीडिया रिपोर्टर्स के अनुसार केएल राहुल एवं अथिया शेट्टी की शादी 23 जनवरी को खंडाला (Khandala) में स्थित सुनील शेट्टी के बंगले में होगी। वहां दोनों के परिवार के साथ उनके कुछ खास दोस्त भी मौजूद रहेंगे। केएल राहुल से पहले विराट कोहली (Virat Kohli), हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya), एवं युवराज (Yuvraj) ने भी बॉलीवुड अभिनेत्रियों से शादी कर चुके हैं और अपनी जिंदगी में काफी खुश हैं।

