SEO Tips in Hindi – आज लोग Blogging करके अच्छा खासा पैसा कमा रहे हैं। लेकिन बात जब Blogging की आती है तो Backlink बहुत महत्वपूर्ण हो जाता है। इसके लिए लोग Google पर सर्च करते हैं- Backlink kya hai, Backlink kaise banaye, Backlink kya hai 2022, Backlink kaise banaye 2022, High quality backlink kaise banaye, Free me backlink kaise banaye इत्यादि।
इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए आज हम आपके लिए यह Post लेकर आए हैं जिसमें हम Backlink से संबंधित आपके सारे doubt को क्लियर करने की कोशिश करेंगे। हमें विश्वास है कि इन tips को follow करके आप अपने website के लिए सैकड़ों backlink बना सकेंगे और अपनी website को google में रैंक करा पाएंगे।
Backlink Kya Hai – What is backlink in SEO 2022
आसान भाषा में Backlink वह link होता है जो दूसरी website से आपके Blog पर आने का रास्ता बनाता है। दरअसल Google का bot जब किसी website पर crawl करता है तो वह उस website पर मौजूद सारे links पर भी crawl करता है। इस तरह से यदि आपके blog का link किसी website पर होगा तो उस website के through गूगल का bot आपके blog पर भी आएगा। इससे आपके blog की ranking में सुधार आएगा। Best SEO tips in hindi.
High quality backlink kya hai – SEO Tips in hindi
अब जब आप समझ चुके हैं कि backlink kya hai तो अब आपको जानना है कि high quality backlink kya hai। इसको हम एक example के द्वारा समझ सकते हैं। मान लीजिए आपका blog news पर आधारित है। आप जानते होंगे कि भारत में news से related लाखों website है। Google की नजर में कुछ website अच्छे हैं तो कुछ बुरे। ऐसे में यदि आपने अपने blog का link अच्छे website पर डाल दिया तो उसे High Quality Backlink माना जाएगा। जैसे कि Aajtak, ABP News, Zee News इत्यादि news website गूगल की नजर में high quality website है। ऐसे में इन website पर उपलब्ध backlink को High Quality Backlink माना जाता है।
High Quality Backlink के संबंध में आप एक और बात का ध्यान रखें। आपकी website जिस theme पर आधारित हो उसी theme के website से अगर आपको backlink मिलता है तो वह backlink High Quality Backlink माना जाता है। आसानी से समझने के लिए मान लीजिए कि आप अपने blog पर Mobile Technology के बारे में लिखते हैं। ऐसे में Technology Website से जो आपको backlink मिलेगा उसे ही High Quality Backlink माना जाएगा। यदि आपके blog पर Fashion से संबंधित Website से Backlink मिलता है तो वह Low Quality Backlink माना जाएगा। इसलिए blog का theme भी बहुत महत्वपूर्ण हो जाता है।
Low Quality Backlink kya hai- SEO Tips in Hindi
अब जब आप High Quality Backlink के बारे में जान चुके हैं तो ऐसे में आपको SEO Tips in Hindi के बारे में जानने के लिए Low Quality Backlink के बारे में भी जानना होगा। जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है Low Quality Backlink वैसे Backlink होते हैं जो हमें Low Quality Website से मिलते हैं। उदाहरण के लिए यदि आपको Backlink पोरनीग्राफिक वेबसाइट से मिल रहा हो या फिर Fake News वाली Website से मिल रहा हो तो ऐसे Backlink को Low Quality Backlink माना जाता है। Low Quality Backlink आपकी Website की ranking को बुरी तरह प्रभावित कर सकते हैं इसलिए Low Quality Backlink से बचना चाहिए।
Internal link kya hota hai – SEO Tips in hindi
Backlink kya hai जानने के बाद आइए जानते हैं internal link kya hai। आप अपने blog में जब कोई नया post बनाते हैं तो उसमें आप अपने दूसरे post का link भी डाल देते हैं। ऐसा करने से वह user जो आपके इस नए पोस्ट को पढ़ रहा है वह उस लिंक पर क्लिक करके आपके दूसरे पोस्ट पर भी जा सकता है। इसे ही internal link या internal linking कहते हैं। On page SEO के लिए यह बहुत महत्वपूर्ण होता है। ऐसा करके आप अपने ब्लॉग में एक Web तैयार कर सकते हैं जिससे यूजर आपके ब्लॉग पर अधिक टाइम रुकेगा।
DoFollow Backlink kya hai – SEO Tips in hindi
DoFollow Backlink ऐसा Backlink होता है जो किसी खास website से आपकी website तक यूजर को आने की इजाजत देता है। By default सारे backlink DoFollow Backlink ही होते हैं। उदाहरण के लिए यदि आपने किसी वेबसाइट पर अपना लिंक डलवाया तो वह लिंक DoFollow Backlink कहा जाएगा।
NoFollow Backlink kya hai – SEO Tips in hindi
NoFollow Backlink उस backlink को कहते हैं, जो Google Bot को link के content को access करने की permission नहीं देता है। उदाहरण के लिए कई website domain की ranking बताती है। उन website पर सारे ही domain के backlink मौजूद होते हैं। लेकिन Google Bot उन domain links के through उन website पर नहीं जा सकता।
ऐसे तो NoFollow backlink website ranking में सीधे तौर पर मदद नहीं करता है। लेकिन यदि आपके blog के कुछ backlinks NoFollow होंगे तो Google इसे practical website मानेगा। इससे आपके DoFollow backlinks की value बढ़ेगी।
Apne blog ke liye backlink kaise banaye
हर नया blogger internet पर सर्च करता है कि Backlink kaise banaye, Quality Backlink kaise banaye इत्यादि। ध्यान दें कि backlink आपके blog की ranking के लिए बहुत important है इसलिए आगे हम आपको इन सवालों का उत्तर देंगे। ऐसे तो backlink बनाने की कोई सीमा नहीं है लेकिन quality backlink पर ध्यान देना बहुत ज़रूरी है।
Guest blogging se backlink kaise banaye
Backlink पाने का यह सबसे आसान तरीका है। आप किसी भी मशहूर ब्लॉगर के website पर एक blog लिखकर उसमे अपने ब्लॉग का backlink दे सकते हैं। इसके लिए आप कुछ famous websites की लिस्ट बनाएं जो आपकी कैटेगरी के post ही करते हो। उसके बाद उन्हें contact करके उनसे guest blogging का request करें। इस तरीके से मिले backlink बहुत फायदेमंद होते हैं।
Comment se backlink kaise banaye
आप famous websites के comment box में जाकर अपने blog का link अपने comment के साथ पोस्ट करें। ऐसा करने से comment padhne वाले user भी आपका blog visit करेंगे और Google Bot भी आपकी website पर crawl करेगा। ऐसे आप comment करके backlink बना सकते हैं।