24.1 C
New Delhi
Tuesday, May 30, 2023

बंधन बैंक ने निकाली 40 बंपर भर्ती, इस प्रक्रिया से जल्दी करें आवेदन

बैंक सेक्टर (Bank Sector) में नौकरी करना बहुत से लोगों का सपना होता है, लेकिन सही समय पर नियुक्ति की ख़बर नहीं मिलने के कारण वह पीछे रह जाते हैं। आज हम अभियार्थियों के लिया गुड न्यूज (Good News) लाए है। 40 पदों को भरने के लिए बंधन बैंक (Bandhan Bank) में डाटा ऑपरेटर (Data Operator) के पदों पर रिक्तियां निकाली गई है। उम्मीदवार ncs.gov.in भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के अधिकारी वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आईए जाने पूरी ख़बर।

29 अप्रैल है आखरी तारीख़

इस पद के लिए 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार की उम्र 10 मार्च 2022 से कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 29 वर्ष होनी चाहिए। 29 अप्रैल आवेदन की अंतिम तारीख रखी गई है। नौकरी में जाने के बाद आवेदक को 14,200 से लेकर 21,000 तक वेतन दिया जाएगा।

ऐसे करें आवेदन

एनसीएस वेबसाइट (NCA website) पर उम्मीदवार को विजिट करने के पहले पंजीयन करना होगा जिसके तहत उन्हें पैन नंबर (Pan Number) या यूएएन नंबर (UAN Number) या अन्य जानकारी लगेगी। ऑनलाइन (Online) आवेदन के लिंक (Link) पर क्लिक करें और आवेदन फॉर्म भरें। इसके बाद यूजर नेम (User Name) और पासवर्ड (Password) के जरिए लॉगिन (Login) करके एप्लीकेशन सबमिट (Application Submit) करना होगा।

यह भी पढ़ें: Mini Portable AC: मात्र 400 रुपये का मिनी AC, मिनटों में कर देगा आपके रूम को ठंडा, बिजली लगेगा न के बराबर

शिकायत के लिए HR नंबर पर सम्पर्क करें

इस विकेंसी से जुड़ी शिकायत या जानकारी हेतु उम्मीदवार बैंक के विभाग से HR विभाग 9748330338 से कांटेक्ट कर सकते हैं।

Medha Pragati
Medha Pragati
मेधा बिहार की रहने वाली हैं। वो अपनी लेखनी के दम पर समाज में सकारात्मकता का माहौल बनाना चाहती हैं। उनके द्वारा लिखे गए पोस्ट हमारे अंदर नई ऊर्जा का संचार करती है।

Related Articles

Stay Connected

95,301FansLike
- Advertisement -