दरअसल, दूधी घास काे ताेड़ने पर इस पौधे से दूध निकलता है। इसलिए इसे दूधी घास के नाम से जाना जाता है। दूधी घास की पहचान करना बेहद आसान है। इसका स्वाद कड़वा हाेता है। इसकी टहनियाें को ताेड़ने पर इसमें से लसलसा दूध निकलता है। इसके पत्ते अंडाकार हाेते हैं।
दूधी घास के फायदे
दूधी घास काे औषधीय गुणाें से भरपूर बताया गया है। इसके सेवन से कई राेगाें काे दूर किया जा सकता है। यह बालाें और त्वचा के लिए भी लाभदायक है।
अस्थमा के मरीजाें के लिए है फायदेमंद।
अस्थमा के मरीजाें काे अकसर सांस लेने में समस्या हाेती है। इसके लिए दूधी घास लाभकारी हाे सकता है। अस्थमा मरीजाें काे दूधी घास का काढ़ा बनाकर पीने से काफी आराम मिल सकता है। आप इसका सेवन दिन में दाे बार डॉक्टर की सलाह से कर सकते हैं।
खांसी ठीक करने में
बदलते मौसम में शरीर की राेग प्रतिराेधक क्षमता कमजाेर हाेने वाले लाेगाें काे खांसी- जुकाम की समस्या करना पड़ता है। ऐसे में दूधी घास का सेवन करना फायदेमंद है। इसके लिए आप दाे कप पानी में एक चम्मच दूधी घास का चूर्ण मिलाकर उबाल लें। अब इसका काढ़ा तैयार करें और छानकर पी लें। आप इसे राेजाना सुबह- शाम पी सकते हैं। इससे खांसी- जुकाम की समस्या ठीक हो जाती है।
बालाें के लिए भी है फायदेमंद
आजकल अधिकतर लड़कियां, महिलाएं अपने झड़ते बालाें की समस्या से परेशान रहती हैं। इसके लिए दूधी घास का रस वरदान साबित हाे सकता है। अगर आपके बाल झड़ते हैं, ताे इस स्थिति में आप दूधी घास का रस निकाल लें। इसमें चाहें ताे कुछ कनेर के पत्ताें काे भी पीस सकते हैं। अब इसे अपने बालाें पर लगाएं। लगाने के 15- 20 मिनट बाद बालाें काे धाे लें।
यह भी पढ़ें: जब बिसलेरी ने बोतल में बंद करके बेचा पानी, तब लोगों ने कहा- ‘भारत में पानी कौन खरीदेगा’
डायबिटीज राेगियाें के लिए है वरदान
यह ब्लड शुगर लेवल काे कंट्राेल में रखने में मदद करता है। इसका सेवन आप डॉक्टर की सलाह पर कर सकते हैं। दूधी घास के काढ़े का सेवन करने से डायबिटीज राेगियाें काे काफी लाभ मिलता है।