इंटरनेट पर धूम मचा रहा यह ‘नीला केला’, आइसक्रीम जैसा है स्वाद: पढ़िए कहाँ मिलेगा ?
यदि आप लोगों से कहा जाए कि आप नीले रंग के केले खाए या देखे हैं। तो आप लोगों में से ज्यादातर लोगों का जवाब ना ही होगा। आप सभी ने हरे या पीले रंग के केले ही देखे और खाए होंगे।हम आपको एक ऐसे ही केले के नए वैरायटी के बारे में बताएंगे। जिसका स्वाद खाने में वेनिला की तरह होता है।

ब्लू जावा केले Blue Java Banana केले का एक ऐसा ही प्रकार है,जो दिखने में चमकीले रंग के साथ काफी आकर्षक होता है। और इसका स्वाद भी वेनिला आइसक्रीम की तरह ही होता है।
ब्लू जावा केले का नीला छिलका प्राकृतिक मोम कटिंग के कारण होता है।इसके अलावा इसमें प्राकृतिक योगिक के वजह से वेनिला आइसक्रीम की तरह स्वाद आता है।

ब्लू जावा केले में फाइबर, मैग्नीज, विटामिन B6 और विटामिन सी की प्रचुरता होती है। इसके अलावा केले के इस नए प्रजाति में आयरन,फास्फोरस, यामीन,सेलेनियम भी मौजूद होता है।

साथी ब्लू जावा केले की खेती मूल रूप से दक्षिण पूर्व एशिया में होती है। और अल्वा हवाई द्वीपों में भी खेती होती है। ब्लू जावा केले की खेती ठंडे प्रदेशों और कम तापमान वाली जगह पर अच्छी तरह होती है। ब्लू जावा केले की खेती दक्षिण अमेरिका में भी की जाती है।
यह भी पढ़ें –
- ‘टिप टिप बरसा पानी’ पर डांस करती लड़की का वीडियो वायरल, जिसने देखा, कहा- बॉयकाट करो
- रास्ता भटक गई लड़की तो पुलिस वाला बना मसीहा, अपनी गाड़ी में छोड़ा exam सेन्टर
- भारत से नहीं बल्कि इस देश से निकले हैं समोसा और जलेबी, सच्चाई जानकर उड़ जाएंगे होश
- फौजी बनकर लड़कियों ने किया ज़बरदस्त डांस, इंटरनेट पर तेज़ी से वायरल हो रहा वीडियो
- 70 साल की उम्र में बूढ़ी दादी ने पोते संग किया ऐसा नागिन डांस की लोग देखते रह गए