19.1 C
New Delhi
Wednesday, March 22, 2023

इंटरनेट पर धूम मचा रहा यह ‘नीला केला’, आइसक्रीम जैसा है स्वाद: पढ़िए कहाँ मिलेगा ?

इंटरनेट पर धूम मचा रहा यह ‘नीला केला’, आइसक्रीम जैसा है स्वाद: पढ़िए कहाँ मिलेगा ?

यदि आप लोगों से कहा जाए कि आप नीले रंग के केले खाए या देखे हैं। तो आप लोगों में से ज्यादातर लोगों का जवाब ना ही होगा। आप सभी ने हरे या पीले रंग के केले ही देखे और खाए होंगे।हम आपको एक ऐसे ही केले के नए वैरायटी के बारे में बताएंगे। जिसका स्वाद खाने में वेनिला की तरह होता है।

ब्लू जावा केले Blue Java Banana केले का एक ऐसा ही प्रकार है,जो दिखने में चमकीले रंग के साथ काफी आकर्षक होता है। और इसका स्वाद भी वेनिला आइसक्रीम की तरह ही होता है।

ब्लू जावा केले का नीला छिलका प्राकृतिक मोम कटिंग के कारण होता है।इसके अलावा इसमें प्राकृतिक योगिक के वजह से वेनिला आइसक्रीम की तरह स्वाद आता है।

ब्लू जावा केले में फाइबर, मैग्नीज, विटामिन B6 और विटामिन सी की प्रचुरता होती है। इसके अलावा केले के इस नए प्रजाति में आयरन,फास्फोरस, यामीन,सेलेनियम भी मौजूद होता है।

साथी ब्लू जावा केले की खेती मूल रूप से दक्षिण पूर्व एशिया में होती है। और अल्वा हवाई द्वीपों में भी खेती होती है। ब्लू जावा केले की खेती ठंडे प्रदेशों और कम तापमान वाली जगह पर अच्छी तरह होती है। ब्लू जावा केले की खेती दक्षिण अमेरिका में भी की जाती है।

यह भी पढ़ें –

Related Articles

Stay Connected

95,301FansLike
- Advertisement -