बिहार (Bihar) के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) में रविवार को इंडस्ट्रियल एरिया (Industrial area) में नूडल्स और नमकीन बनाने वाली फैक्ट्री में अचानक बॉयलर (Boiler) फट गया। सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है कि काम करने के दौरान जोरदार धमाके के साथ फैक्ट्री का बॉयलर फट गया एवं काम कर रहे लोग इस घटना के चपेट में आ गए।
फैक्टरी में काम कर रहे लोगो के छिथरे उर गए
धमाके की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अफसरों के साथ SDRF की टीम के साथ फायर ब्रिगेड भी आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुँचे। MKMCH से डॉक्टरों की एक टीम एंबुलेंस सहित घटनास्थल पर पहुंची। वहां के लोगों में हाहाकार मच गई क्योंकि इस जोरदार धमाके में 6 मजदूर की दर्दनाक मौत मौके पर ही हो गई। फैक्ट्री के अंदर का दृश्य इतना भयानक था कि किसी का हाथ कही तो पैर कहीं और था।

10 लोग बुरी तरह झुलस गए
इस घटना में 10 लोग बुरी तरह से झुलस गए, जिनकी स्थिति आपत्तिजनक बताई जा रही है। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस धमाके में अगल बगल की चूड़ी और आटा फैक्ट्री को भी बड़ी नुकसान पहुंचा है। बगल की फैक्ट्री में काम करने वाले 2 लोग भी इस धमाके के कारण घायल हो गए हैं। यह घटना सुबह 10:00 बजे की है।

यह भी पढ़ें: अमेरिकी पायलट ने देखा UFO, एलियन्स होने का कर रहें हैं दावा, देखें वीडियो
एक ही पल में दर्दनाक दृश्य में बदल गया
इस घटना के समय उपस्थित लोगों द्वारा बताया जा रहा है कि धमाके के कारण घटना स्थल की धरती हिल गई। एक पल के लिए भूकंप जैसा महसूस हुआ एवं एक ही पल में पूरा दृश्य दर्दनाक मंजर में बदल गया एवं लोगों की चीख पुकार शुरू हो गई। घटना स्थल पर कोहराम मच गया। घटना में और भी लोगों को खोजा जा रहा है।