हमारे देश के सैनिकों मैं सॉरी की कोई कमी नहीं है। हमारी देश की सेना विश्व में सर्वोत्तम है। हमारे सैनिक रोज नए नए कीर्तिमान स्थापित करते रहते हैं। चाहे किसी भी विरोधी देश के छक्के छुड़ाने की बात हो या फिर हैरतअंगेज कारनामे करने की हमारे सैनिक किसी से भी पीछे नहीं रहते हैं।
परेड में तो आपने सेना की जांबाज़ी खूब देखी होगी
आप सभी ने स्वतंत्रता दिवस या गणतंत्र दिवस के अवसर पर सेना के करामात खूब देखे होंगे। चाहे एक मोटरसाइकिल पर 20 सैनिक स्टंट कर रहे हो या फिर 20 लड़ाकू विमान एक साथ कलाबाजीया दिखा रहे हो। ऐसे हैरतअंगेज कारनामे तो आपने खूब देखा होगा। लेकिन आज हम आपको एक ऐसा वीडियो दिखाने जा रहे हैं जिसमें बीएसएफ के कुछ सैनिक मिलकर एक जिप्सी के सारे पार्ट 2 मिनट के अंदर खोल देते हैं और फिर वापस से सेट भी कर देते हैं।
देखें वीडियो
जैसा कि आपने वीडियो में देखा कि हमारे बीएसएफ के जवान इस जिप्सी को सिर्फ 2 मिनट में खोलकर वापस सेट कर देते हैं। इससे साबित होता है कि हमारे सैनिक कितने प्रोफेशनल हैं। आप भी इस वीडियो वाले पोस्ट को शेयर करके सैनिकों का मनोबल जरूर बढ़ाएं।