गर्मी का मौसम साल के सभी मौसमों से सबसे ज्यादा गर्म मौसम होता है। इस मौसम मे चारों ओर बस गर्मी ही गर्मी रहती है। इसलिए इस मौसम में हम सभी को पसीना बहुत आता है। (Shop very low budget fan) गर्मियों में तापमान इतना ज्यादा होता है की घर से बाहर निकलना मुश्किल होता है, चारो तरफ चिलचिलाती धुप पड़ती है, जिससे इंसान काफी अधिक प्रभावित होते हैं।
खासकर अगर आप कही बाहर घूमने निकलते हैं तो यह अधिक कष्ट प्रदान करता है। अगर ऐसी स्थिति में घर पर पंखा नही हो और बिजली भी चली जाए तो रहना मुश्किल हो जाता है। आज हम आपको एक ऐसे ही छोटे डिवाइस के बारे में बताएंगे जो बिजली के चले जाने के बाद भी आपको हवा प्रदान करेगा साथ ही साथ यह आपके घर को रौशनी भी प्रदान करेगा। (Two in One Fan) आइये जानते हैं इस पंखा के बारे में।
गर्मी से मिलेगी छुटकारा
हम जिस छोटे डिवाइस (Small Device) के बारे में बता रहे हैं यह टू इन वन है। इसका मतलब है कि आप एक पंखे से दो-दो लाभ ले सकते हैं। इस टू इन वन पंखे से हवा तो मिलेगी ही साथ ही साथ यह घर को रौशनी भी देगा। आपको बता दें कि इस पंखे में हवा के साथ रौशनी ले लिए एक बल्ब (Bulb) भी लगाया गया है। अगर आप घर से बाहर रहते हैं तो यह आपके लिए सबसे बढ़िया साबित होगा।

एक जगह से दूसरे जगह ले जाना संभव
यह पंखा वजन में भी काफी हल्का (Light Weight) है जिसे आप एक जगह से दूसरे जगह आसानी पूर्वक ले जा सकते हैं। पढ़ने वाले विद्यार्थियों (For student) के लिए यह काफी अच्छा है। इसे आप अपने घर में टेबल के ऊपर रखकर आसानी से पढ़ सकते हैं। पढ़ने के दौरान आपको इससे रौशनी (Light) तो मिलेगी ही साथ ही साथ यह आपको हवा (Air) भी प्रदान करेगा।

बिजली की आवश्यकता नही
इस पंखे को चलाने के लिए आपको बिजली (Electricity) की आवश्यकता नही है इसमें लगे बैटरी को चार्ज (Battery Charge) करके आप इसे आसानी से चला सकते हैं। वहीं अगर यह चार्ज नही है तो इसमें अलग से बैटरी लगा कर भी चलाया जा सकता है। इसके बैकअप की अगर बात करें तो यह आसानी से 7-8 घंटा चलेगा। इसका मतलब है कि अगर आपके घर में बिजली ज्यादा देर तक नही भी आती है तो आप इस पंखे से राहत की सांस ले सकते हैं।

यह भी पढ़ें: बोतल में नही मिली पेट्रोल, साइकिल में बांध ली टंकी, लड़के ने निकाला कमाल का जुगाड़, वायरल हुआ वीडियो
खरीदने में भी आसान
इस पंखे के मूल्य (Fan Price) के बारे में आपको बता दें कि इसे आप मात्र 50 रुपये में अपने घर ला सकते हैं। यह “सस्ता दुकानदार” (Sasta Dukandar) नाम की वेबसाइट पर बेचा जा रहा है। कंपनी इस पंखे को ऑनलाइन माध्यम से भी भेज रही है। ऑनलाइन खरीददारी में आप इसे कैश ऑन डिलीवरी करके भी ले सकते हैं। कंपनी के इस टू इन (Two in One) वन प्रोडक्ट को काफी लोग खरीद रहे हैं और इसकी तारीफ भी कर रहे हैं।
Disclaimer: इस प्रोडक्ट की गुणवत्ता के बारे में हम किसी भी तरह की पुष्टि नही देते हैं। इस आर्टिकल को वैदिक ज्ञान पर लिखने का केवल एक उद्देश्य है कि हम अपने पाठकों के साथ इस जानकारी को साझा कर सकें। खरीदने के पहले आप अपनी तरफ से जरूर जांच लें
अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।