प्रत्येक व्यक्ति को उसका अपना हर चीज बहुत ही प्यारा होता है। अपने चीजों को सुरक्षित रखने के लिए लोग उसमे ताला लगा कर या अन्य तरह की सिक्योरिटी (Security) का इंतजाम कर उसे सिक्योर (Secure) रखते हैं।
लेकिन आज हम आपको सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral) हो रही कुछ ऐसे सिक्योर रखने के तरीके दिखाएंगे जिसे देख आप हैरान रह जाएंगे। आज के समय में भी कुछ ऐसे लोग मौजूद हैं जिन्हे बुद्धि में महारथ हासिल है। इन्होंने अपनी चीजों की सुरक्षा के लिए कुछ ऐसे इंतजाम किए है जिसे देख कर देखने वालों के दिमाग की नसें हिल जायेंगी। आइये देखते हैं सुरक्षा के इंतजाम।
दिमाग़ी बुखार चढ़ने के बाद किया गया काम

ये महाशय एक्स्ट्रा सुरक्षा लेकर चलते हैं

ये तो हेवी ड्राइवर निकले

सैल्यूट है इनके दिमाग़ को

बताओ ब्रिज़ को टिकाने के लिए जुगाड़ चल रहा है

लगता है नींद में ये दरवाज़ा बनाया गया था

शाबाश

ये भी सही है

ग़ज़ब

कहां से आते हैं ऐसे तेजेस्वी लोग

शब्द नहीं बचे इनके लिए

कुछ ज़्यादा ही मज़बूत चेन लगा दी है

कुछ भी चल रहा है भाई

ईमानदारी चल रही है

यह भी पढ़ें: इस लोकप्रिय Youtuber की आईडी हुई हैक, 932 वीडियो डिलीट कर हैकर मांग रहे पैसे
सुरक्षा का ऐसा इंतज़ामात पहले नहीं देखा होगा
