मंत्रिमंडल विस्तार से ठीक पहले प्रधानमंत्री मोदी ने सबसे बड़ी कार्रवाई की थी। उन्होंने अपनी टीम के 53 में से 12 मंत्रियों को इस्तीफा देने को कहा। यानी 23% मंत्री की छुट्टी कर दी गई। यह अब तक किसी भी प्रधानमंत्री द्वारा कैबिनेट विस्तार से पहले की सबसे बड़ी कार्रवाई हुआ है। जिन पर कार्रवाई हुई उनमें प्रकाश जावड़ेकर, डॉ. हर्षवर्धन और रविशंकर प्रसाद जैसे तमाम दिग्गज नाम शामिल थे। कयास लगाए जा रहे थे कि ज्यादातर को उनके खराब प्रदर्शन के चलते बाहर किया गया है। कुछ के इस्तीफे के पीछे उम्र ज्यादा होने को भी वजह माना जा रहा था। पर इस बात पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी अपनी प्रतिक्रिया दी हैं। उन्होंने अपने प्रतिक्रिया के साथ-साथ नए मंत्रियों को अपना सलाह भी दिया है।

पुराने मंत्रियों को हटाने के पीछे वजह
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा हैं कि मंत्रियों को हटाने के पीछे की वजह व्यवस्था है। मंत्रियों को व्यवस्था के कारण उनसे इस्तीफा लिया गया है। उनके कार्य या उनके उम्र से इस्तीफे का कोई लेना देना नही है। उन्होंने यह साफ किया कि किसी भी पुराने मंत्रियों को उनके काम-काज के आधार पर नही हटाया गया है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जो भी नए चेहरे कैबिनेट में आए है वह अपने पुराने मंत्रियों से बातें करें। उनके अनुभवों से सीखे क्योंकि पुराने चेहरों के पास अनुभव की कोई कमी नही है। मोदी सभी नए मंत्रियों को मंत्रिपरिषद की बैठक में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने नए मंत्रियों को अपनी कई सलाह दी।

यह भी पढ़ें: 1 अप्रैल से मिलने लगा है बेरोजगारी भत्ता, जानिए किन डाक्यूमेंट्स की है ज़रूरत
क’रोना को लेकर अभी भी सावधानी बरतने की जरूरत
प्रधानमंत्री मोदी ने बैठक में क’रोना को लेकर भी मंत्रियों के साथ बात की। उन्होंने कहा है कि क’रोना के मामले अभी कम नही हुए है। इसलिए अभी और सावधानी बरतने की जरूरत है। उन्होंने यह भी कहा कि वह अभी लगातार सोशल साइट्स और समाचार के माध्यम से लोगों की भीड़ देख रहे हैं। उन्होंने लोगों से दूरी बनाने को लेकर अपील की है। क’रोना के तीसरे लहर को लेकर भी सावधानी रखने को कहा है।

मंत्रियों को क’रोना को लेकर लोगों को जागरूक करने को कहा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कैबिनेट के बैठक के दौरान नए मंत्रियों को क’रोना को लेकर लोगों को जागरूक करने को कहा। कई राज्यों में क’रोना के केस में लगातार वृद्धि हो रही है जो कि अत्यंत चिंताजनक है। प्रधानमंत्री ने कहा सभी नए मंत्री क’रोना की लगातार समीक्षा करते रहे और अपने स्तर से लोगों को आपसी दूरी और मास्क का उपयोग करने के लिए भी जागरूक करें।