चिनाब नदी पर बन रहा ब्रिज होगा एफिल टॉवर से भी बड़ा..होगा दुनिया का सबसे बड़ा ब्रिज…
दुनिया का सबसे ऊंचा ब्रिज चिनाब नदी पे बनाया जा रहा है ।जो एफिल टॉवर से भी अधिक ऊंची होगी।
विश्व मे भारत अपना एक अलग ही पहचान बनाने जा रहा है। आपको बता दे की,भारत के कश्मीर राज्य में एक चिनाब नदी है।जिसपर दुनिया का सबसे उंचा रेलवे ब्रिज बनने जा रहा है।
रेल मंत्री पियुष गोयल (Piyush Goyal) ने इसकी जानकारी ट्विटर पर देते हुए कहा है, “कौरी क्षेत्र में चिनाब नदी पर विश्व का सबसे उंचा रेलवे पुल बना रहा है भारत। ” वहीं केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, “चिनाब ब्रिज के स्टील आर्क के साथ एक और मील का पत्थर प्राप्त करने के लिये भारतीय रेलवे अच्छे तरीके से काम कर रही है। यह विश्व का सबसे उंचा रेलवे ब्रिज होगा”

आपको बता दे की इस पुल का निर्माण इस वर्ष के मार्च महीने में पूरा होने की संभावना थी ।
कोंकण रेलवे कॉरपोरेशन (KRCL) उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेलवे लिंक (USBRL) परियोजना के तहत 111 km की कठिन मार्ग पर चिनाब पुल बनाने का काम कर रही है।, इस पुल के बन जाने से घाटी रेलवे देश के बाकी हिस्सों से घाटी को भी जोड़ देगा।
रेलवे ऑफिसर्स के हिसाब से, चिनाब पुल (Chenab Bridge) का निर्माण चिनाब नदी के सतह से 359 मीटर ऊपर किया जा रहा है। जो की इस पुल की ऊंचाई एफिल टॉवर से अधिक ऊंची होगी।आपको बता दे एफिल टॉवर की ऊंचाई 324 मीटर है। और चिनाब पुल की लंबाई 17 स्पैन के साथ 1,315 मीटर होगी। जिसमें चिनाब नदी पार मुख्य आर्क की लंबाई 467 मीटर होगी।
इसी महीने के शुरुआत में राज्य गृहमंत्री किशन रेड्डी ने सांसद में कहा था कि पिछ्ले 2 वर्षों से जम्मू-कश्मीर में नव-गठित संघ क्षेत्र में काफी तेजी से विकास काम किया जा रहा है।उसके बाद उन्होंने कहा था, “बीते 70 साल में जितना विकास जम्मू काश्मीर नही हुआ वो अब बीते 2 वर्षों में देखने को मिल रहा है । जम्मू कश्मीर में केंद्र और जम्मू-कश्मीर सरकार दोनों मिलकर इस क्षेत्र को विकसित करने की प्रयास तेजी से कर रही है।”

कश्मीर (Kashmir) में जो चिनाब पुल बनाया जा रहा है। उसके के बारे में बताया जा रहा है कि यह ब्रिज बहुत मजबूत ब्रिज है। इस ब्रिज पे 8 तीव्रता के भूकंप भी असर नहीं कर पायेगा। चिनाब ब्रिज की लम्बाई लगभग 1315 मीटर होगी।
यह ब्रिज भारत की ही नहीं बल्कि दुनिया की सबसे बड़ी ब्रिज होगी जो कि वास्तव में हमारे लिए बहुत ही गर्व की बात है.
यह भी पढ़ें –
- ‘टिप टिप बरसा पानी’ पर डांस करती लड़की का वीडियो वायरल, जिसने देखा, कहा- बॉयकाट करो
- रास्ता भटक गई लड़की तो पुलिस वाला बना मसीहा, अपनी गाड़ी में छोड़ा exam सेन्टर
- भारत से नहीं बल्कि इस देश से निकले हैं समोसा और जलेबी, सच्चाई जानकर उड़ जाएंगे होश
- फौजी बनकर लड़कियों ने किया ज़बरदस्त डांस, इंटरनेट पर तेज़ी से वायरल हो रहा वीडियो
- 70 साल की उम्र में बूढ़ी दादी ने पोते संग किया ऐसा नागिन डांस की लोग देखते रह गए
आपको यह जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं साथ ही भारत की इस नई उपलब्धि को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने में हमारी मदद करें.