वर्तमान में किया हुआ मेहनत आपका भविष्य निर्धारित करता है। केरल के रहने वाले ऐसा ही एक युवक दुनिया के लिए मिसाल बन गया, जिन्होंने स्टेशन पर खुली का काम करते हुए फ्री वाई-फाई तथा स्टेशन पर ही लगे लाइट में पढ़ कर अपना मुकाम हासिल किया।
कौन है यह कामयाब युवक?
आपको बता दें कि मोदी सरकार में डिजिटल इंडिया के तहत साल 2016 में सभी स्टेशनों पर फ्री वाई-फाई सुविधा प्रारंभ की। श्रीनाथ बताते हैं कि उन्होंने इसी फ्री वाई-फाई सुविधा का उपयोग करते हुए अपनी पढ़ाई पूरी की तथा इस सुविधा से उनके किताब पर होने वाला खर्च की बचत हुई। इतना ही नहीं आवेदन करने में भी काफी सहूलियत हुई। उनके ऑफिसर बनने में फ्री वाई फाई सुविधा का बहुत बड़ा योगदान है।
कैसे तय किया लक्ष्य?
श्रीनाथ का मन बचपन से ही पढ़ाई में बहुत लगता था लेकिन पैसे के अभाव में वह ज्यादा ऊंची शिक्षा प्राप्त नहीं कर सके। कहते हैं जहां चाह होती है वहां राह मिल ही जाती है श्रीनाथ वाई-फाई के उपयोग से मोटिवेशनल वीडियो देखते थे। यहीं से उनके दिमाग में फिर से पढ़ाई करने की इच्छा जगी। उनके पास कोई किताब नहीं था , श्रीनाथ बताते हैं कि वाई-फाई की मदद से उन्होंने अपना सिलेबस तैयार किया।

केरला पब्लिक सर्विस कमिशन में हुआ चयन?
दो बार यूपीएससी की परीक्षा में असफल होने के बावजूद उन्हें अपनी मेहनत पर पूरा भरोसा था। यही कारण है कि 2018 में उन्होंने केरला पब्लिक सर्विस कमिशन की परीक्षा पास कर ली। अब यदि उनका इंटरव्यू क्लियर हो जाता है तो वे लैंड रेवेन्यू डिपार्टमेंट में और विलेज फील्ड असिस्टेंट के रूप में नियुक्त किए जाएंगे।