कई ऐसे क्रिकेटर (Cricketer) हैं जिनकी पत्नी चीयरलीडर (Cheerleader) रह चुकी हैं। ये सभी पहले चीयरलीडर का काम करती थीं और बाद में क्रिकेटर की पत्नी बन गईं। आज हम आपको ऐसे क्रिकेटर के बारे में बताएंगे जिनकी पत्नी चीयरलीडर रह चूंकि हैं। आइए जानते है इनके बारे में।
डिकॉक-शमी की पत्नी
दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेटर क्विंटन डिकॉक (South African Cricketer Quinton De kock) की पत्नी साशा हार्ले (Sasha Harley) एवं भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी (Indian Cricketer Mohammad Shami) की पत्नी हसीन जहां (Haseen Jahan) चीयरलीडर रह चुकी हैं। दोनों क्रिकेटर की पत्नी हसीन जहां एवम् साशा हार्ले बेहद खूबसूरत हैं। दोनों चीयरलीडर (Cheerleader) भी रह चुकी है।

IPL के दौरान हुई मुलाकात
वर्ष 2014 में एक आईपीएल (IPL) में हसीन जहां एक चीयरलीडर के रूप में कार्य कर रही थी। इस दौरान भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी की मुलाकात हसीन से हुई थी और दोनों में प्यार हुआ और उन्होंने शादी करने का फैसला कर लिया।
शादी के बाद अलग हो गए दोनों
मोहम्मद शमी को हसीन जहां पहली नजर में ही पसंद आ गई थी। वर्ष 2014 में ही शमी और हसीन ने शादी कर ली थी लेकिन शादी के बाद के बीच के रिश्ते अच्छे नहीं रहे। हसीन जहां ने मोहम्मद शमी पर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर (Extra Marital Affair) का आरोप लगाया था लेकिन शमी ने इस आरोप को ख़ारिज कर दिया जिसके बाद से यह दोनों कपल अलग रह रहे हैं।

दोनों ने कर ली शादी
अब हम दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेटर क्विंटन डिकॉक एवं उनकी पत्नी साशा हार्ले की बात करते हैं। क्रिकेटर डिकॉक को साशा से मुलाकात वर्ष 2012 में आईपीएल के दौरान हुई। डिकॉक को साशा पहली नजर में ही पसंद आ गई थीं। इसके बाद यह दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे। यह मुलाकात प्यार में बदल गया जिसके बाद दोनों ने वर्ष 2016 में शादी कर ली। वर्तमान में इस कपल (Couple) के दो बच्चे भी हैं।
अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।