अभी हाल ही में फीफा वर्ल्ड कप (Fifa World Cup) खेला गया है। यह वर्ल्ड कप कतर में खेला गया है। लेकिन इस वर्ल्ड कप में क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) का परफॉर्मेंस बहुत ही बेकार रहा है। वर्ल्ड कप से ठीक पहले रोनाल्डो ने इंग्लिश क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड भी छोड़ दिया था। नए साल के शुभ अवसर पर रोनाल्डो ने सऊदी अरब के क्लब से करार किया है।
नए क्लब से करार
नए साल के शुभ (New Year) अवसर पर रोनाल्डो ने जिस क्लब के साथ करार किया है उसका नाम अल- नासर एफसी है। रोनाल्डो ने इस क्लब के साथ 2025 तक का करार किया है। क्लब और रोनाल्डो के बीच के करार की रकम क्लियर नहीं है मगर कुछ मीडिया रिपोर्ट्स बताते हैं कि करीब 621 करोड़ रुपए में यह करार हुआ है।

الرياضي الأعظـم عالميًا 🌏
— نادي النصر السعودي (@AlNassrFC) December 30, 2022
يـوقع رسميًا لـ #العالمي 🤩#رونالدو_نصراوي pic.twitter.com/BBq469mAYh
रोनाल्डो ने अनुबंध तोड़ा
वर्ल्ड कप से ठीक पहले इंग्लिश क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड के साथ रोनाल्डो ने अपना अनुबंध तोड़ते हुए बताया कि ‘मैनचेस्टर यूनाइटेड से बातचीत के बाद हम अपने अनुबंध को समाप्त करने के लिए पारंपरिक रूप से सहमत हुए हैं मैं मैनचेस्टर यूनाइटेड (Manchester United) से प्यार करता हूं और साथ ही साथ मैं प्रशंसकों से भी प्यार करता हूं और यह प्यार कभी नहीं बदलेगा। यह एक नई चुनौती को तलाश करने का सही समय लगता है। मैं मैनचेस्टर यूनाइटेड को शुभकामना देता हूं।


यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खोल रहे हैं नौकरी का पिटारा, इन युवाओं को मिलेगी नौकरी
अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें।