23.1 C
New Delhi
Wednesday, May 31, 2023

दिल्ली में ड्राइविंग लाइसेंस के टेस्ट के लिए अब नहीं करना पड़ेगा लंबा इंतजार, सरकार ला रही है यह योजना

ड्राइविंग लाइसेंस (Driving Licence) की जरूरत हर किसी को पड़ती है और जब हम इसे बनवाने जाते हैं तो हमें लंबी लाइन में लगना पड़ता है। आपका नंबर कभी-कभी आते-आते ऑफिस बंद भी हो जाता है। ड्राइविंग लाइसेंस बनबाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

लोगों के इसी परेशानी को देखते हुए दिल्ली सरकार (Delhi Government) परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस (Permanent Driving Licence) के लिए टेस्ट देने के मामले में लंबा इंतजार नहीं करना पड़े इस पर विचार कर रही है।

सरकार का योजना पर काम

दिल्ली सरकार इस तरह की योजना पर काम कर रही है जिसके लागू होने पर आवेदन के तीसरे दिन ही आवेदक को टेस्ट के लिए बुला लिया जाएगा। ऐसा होने पर आवेदक को परेशानी का सामना नही करना पड़ेगा। इसके लिए सरकार द्वारा जगह भी निर्धारित कर लिया गया है।

विभिन्न जगहों पर ड्राइविंग टेस्ट

ड्राइविंग टेस्ट (Driving Test) ट्रैक (Track) के लिए स्थान चिह्न्ति कर लिया गया हैं। अभी 13 परिवहन कार्यलयों में आटोमेटेड ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक हैं। इनमें 11 में टेस्ट होता है, जबकि 2 में अभी निर्माण कार्य चल रहा है। सरकार की योजना के तहत आइटीआइ मयूर विहार, शाहदरा, नरेला, जेल रोड, पूसा रोड और जाफरपुर में नए ट्रैक बनाए जाएंगे। इसके अलावा कश्मीरी गेट में स्थित इंदिरा गांधी दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी फार में भी ट्रैक बनाने की योजना पर काम किया जा रहा है।

ऑनलाइन में ही ज्यादा काम

आवेदकों के सुविधा को ध्यान में रखते हुए दिल्ली परिवहन विभाग द्वारा लाइसेंस से जुड़े सभी कामों को ऑनलाइन माध्यम से किया जा रहा है। सिर्फ ड्राइविंग टेस्ट देने के लिए आवेदकों को आना पड़ेगा। ऑनलाइन (Online) की सुविधा में भी आवेदकों (Applicant) का काम जल्दी हो सके इसपर भी ध्यान रखा गया है। ड्राइविंग टेस्ट के लिए आटोमेटेड टेस्ट ट्रैक हो इसपर ज्यादा गौर किया जा रहा है। वहीं दिल्ली परिवहन विभाग (Delhi Tourism) का लक्ष्य है कि सड़कों पर पूरी तरह प्रशिक्षित ड्राइवर ही गाड़ी चलाएं।

अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

Medha Pragati
Medha Pragati
मेधा बिहार की रहने वाली हैं। वो अपनी लेखनी के दम पर समाज में सकारात्मकता का माहौल बनाना चाहती हैं। उनके द्वारा लिखे गए पोस्ट हमारे अंदर नई ऊर्जा का संचार करती है।

Related Articles

Stay Connected

95,301FansLike
- Advertisement -