भारतीय रेलवे भारत के लोगों के जीवन में एक अहम भूमिका निभाता है। इससे बहुत से लोगों को रोजगार भी मिला है। भारतीय रेलवे एक शहर से दूसरे शहर यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचाने का कार्य करती है। हर दिन करोड़ों लोग रेल से सफ़र करते हैं। कई रेलवे स्टेशन के पीछे सेंट्रल जंक्शन और टर्मिनस या टर्मिनल लिखा हुआ होता है। आपने भी रेल में सफ़र करने के दौरान यह लिखा हुआ देखा होगा। आइए जानते हैं सेंट्रल जंक्शन और टर्मिनस या टर्मिनल लिखा हुआ होने का मतलब।
भारत में रेल का अधिक महत्व
भारत में प्रतिदिन करीब 2 करोड़ लोग रेल से सफ़र करते हैं। भारतीय रेलवे यात्रियों के अपने मंजिल तक पहुंचाने के साथ-साथ मालवाहक के रूप में भी काम आता है। रेल भारतीयों के जीवन में अहम भूमिका निभाता है। भारतीय रेलवे के बदौलत लाखों लोगों को रोजगार भी मिला है। इसके होने से बहुत सी ऐसी बातें है जो लोगों के सामने आई है और जिसकी जानकारी लोगों को पहले से नहीं थी। ऐसा ही एक बात कई रेलवे स्टेशनों के नाम के साथ जंक्शन और सेंट्रल लिखा हुआ होना है। सेंट्रल, जंक्शन और टर्मिनस लिखा देख कर लोग सोच में पड़ जाते है कि आख़िर इसका मतलब होता क्या है।

सेंट्रल लिखा हुआ होने का मतलब

आपने रेल से सफ़र करने के दौरान देखा या कभी सुना जरूर होगा कि कुछ भारतीय रेलवे स्टेशन पर सेंट्रल (Central) लिखा हुआ होता है। रेलवे स्टेशन पर सेंट्रल लिखा हुआ होने का मतलब है कि उस शहर में एक से अधिक रेलवे स्टेशन भी मौजूद हैं। जिस रेलवे स्टेशन पर सेंट्रल लिखा हुआ है इसका मतलब यह भी है कि वह रेलवे स्टेशन उस शहर का सबसे पुराना रेलवे स्टेशन है इसके अलावा यह लिखे हुए का यह मतलब भी है कि वह उस शहर का सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशन है। वर्तमान समय में भारत में कुल 5 सेंट्रल स्टेशन हैं।
जंक्शन लिखा हुआ होने का मतलब

आज हम आपको बता दें कि जंक्शन (Junction) लिखा हुआ होने का मतलब बहुत ही ख़ास होता है। अक्सर यह बड़े स्टेशनों के पीछे लिखा हुआ होता है। रेलवे स्टेशनों पर सेंट्रल जंक्शन लिखा हुआ होने का मतलब है कि इस स्टेशन पर ट्रेन के आने जाने के एक से अधिक रास्ते भी उपलब्ध हैं जैसे कि अगर कोई ट्रेन एक रास्ते से आ रही है तो वह दूसरे रास्ते से भी आ सकती है। अक्सर कई बड़े स्टेशन पर यह लिखा हुआ आपको मिल जाएगा।
टर्मिनल या टर्मिनस लिखा हुआ होने का मतलब

कई भारतीय रेलवे स्टेशन पर टर्मिनल (Terminal) या टर्मिनस (Terminus) रेलवे स्टेशन भी लिखा हुआ होता है। अगर किसी रेलवे स्टेशन के आगे टर्मिनल या टर्मिनस लिखा हुआ होता है तो इसका मतलब है कि उस स्टेशन के आगे रेलवे ट्रैक नहीं है। इसका मतलब यह भी होता है कि यहां ट्रेन जिस दिशा से आती है वापस उसी दिशा में चली जाती है। वर्तमान में भारत में कुल 27 ऐसे रेलवे स्टेशन है जो टर्मिनल (Terminal) या टर्मिनस के रूप में जाने जाते हैं।
अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।