आपने गाड़ियों पर रजिस्टर्ड नंबर प्लेट लगा हुआ देखा होगा। यह इसलिए लगा होता है ताकि आप आसानी से कार के मालिक और कार की पहचान कर सके लेकिन कुछ गाड़ियां ऐसी भी होती हैं जो बिना नंबर प्लेट के ही सड़कों पर चलती हैं और उनका टैक्स भी नहीं लगता। आइए जानते हैं बिना नंबर प्लेट के चलने वाली गाड़ियों के बारे में।
राष्ट्रपति की कार
दरअसल, बिना नंबर प्लेट (Number Plate) के चलने वाली कार खुद राष्ट्रपति (President) की होती है लेकिन और भी कई मंत्री हैं जैसे उपराष्ट्रपति (Vise President), राज्यों के राज्यपाल और कई दूसरे वीवीआईपी लोग जिनके कार पर रजिस्टर्ड नंबर प्लेट नहीं लगी होती है। इसके अलावा विदेश मंत्रालय के पास तकरीबन 14 से अधिक कार हैं जो बिना नंबर प्लेट के ही चलती है।

ब्रिटिश सरकार द्वारा बनाई गई नियम
हालांकि, भारत में अभी भी कुछ ऐसे नियम और कानून लागू हैं जो ब्रिटिश सरकार द्वारा बनाई गई थी। ब्रिटिश कानून के अनुसार “द किंग कैन डू नो रॉन्ग” (The King Can Do No Wrong) बनाया गया था। इसका मतलब यह है कि राजा जो कुछ भी करता है वह गलत नहीं हो सकता, यही कारण है कि देश के राष्ट्रपति और कई दूसरे वीवीआइपी के कारों में रजिस्टर्ड नंबर प्लेट नहीं लगा होता है।

यह भी पढ़ें: छोटे दुकानदार की दो बेटियों ने मारी बाजी, दरोगा बन कर माता-पिता का नाम किया रौशन
भविष्य में लग सकती है रजिस्टर्ड नंबर
सुरक्षा के लिहाज से भी वीवीआईपी (VVIP) के कारों पर नंबर प्लेट नहीं लगा होता है। उनकी कारों पर सिर्फ अशोक स्तंभ बना हुआ होता है लेकिन अब इन बातों पर भी सरकार विचार विमर्श कर रही है। आगे चलकर भविष्य में इन कारों पर भी नंबर प्लेट देखने को मिलेंगे।

अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।