33.1 C
New Delhi
Friday, September 29, 2023

क्या आप जानते हैं दरवाजे पर क्यों टांगे जाते हैं नींबू और मिर्च, जानिए इसका कारण

आपने कभी न कभी किसी दुकान, वाहन या किसी के घर के आगे नींबू और मिर्ची लटका हुआ जरूर देखा होगा। निंबू-मिर्च लटकाने को लेकर सब की अपनी अलग-अलग मान्यता है। कुछ लोग इसे अंधविश्वास भी मानते हैं। आज हम आपको नींबू मिर्ची लटकाने को लेकर तरह-तरह के वैज्ञानिक एवं वास्तुशास्त्र (Vastu Shastra) मान्यताओं के बारे में बताएंगे। आइये जानते हैं इसके बारे में।

नींबू मिर्ची लटकाने की वजह

वास्तुशास्त्र के मुताबिक निंबू मिर्ची में कीटनाशक गुण होते हैं जिसके वजह से नींबू और मिर्ची को लटकाने से वातावरण शुद्ध रहता है। आमतौर पर देखा जाता है कि नींबू के खट्टेपन के कारण नींबू के पेड़ के आसपास का वातावरण शुद्ध एवं साफ रहता है इसीलिए वास्तु शास्त्र के अनुसार जिस घर में नींबू का पेड़ होता है वह घर शुद्ध माना जाता है। निंबू नकारात्मक (Negative) शक्तियों को नष्ट कर घर में सकारात्मक (Positive) शक्ति उत्पन्न करता है। नींबू का उपयोग वास्तुशास्त्र के मुताबिक बुरी एवं अदृश्य शक्तियों को भी दूर करने में भी किया जाता है।

Internet

निंबू मिर्च लटकाने को लेकर वैज्ञानिक मानता

घर, दुकान एवं वाहनों के आगे नींबू मिर्च लटकाने को लेकर कई लोग वैज्ञानिक (Scientific) मान्यता भी रखते हैं। अगर इसे वैज्ञानिक दृष्टि से देखा जाए तो नींबू अधिक खट्टा और मिर्च अधिक तीखा होता है और जब यह दोनों एक साथ रहते हैं तो इसकी तीव्र गंध से वातावरण के कीटाणु नास हो जाते हैं। इसके तीव्र गंध से मच्छर, मक्खी भी दूर रहते हैं। यह वातावरण को शुद्ध करता है। विज्ञान के मुताबिक जब हम मिर्ची एवं नींबू जैसी चीजें देखते हैं तो हमारे मन में उसका स्वाद महसूस होता है जिसके वजह से हम उसे ज्यादा देर तक देख नहीं पाते हैं और वहां से तुरंत अपना ध्यान हटा देते हैं। वहीं इसकी मान्यता सेहत को लेकर भी है, कहा जाता है कि नींबू और मिर्च सेहत के लिए लाभदायक है।

Internet

यह भी पढ़ें: दानी प्रोफेसर ललन कुमार ने सैलरी लौटाने को दिया 23 लाख का चेक, पर खाते में निकले सिर्फ ₹971

अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

Medha Pragati
Medha Pragati
मेधा बिहार की रहने वाली हैं। वो अपनी लेखनी के दम पर समाज में सकारात्मकता का माहौल बनाना चाहती हैं। उनके द्वारा लिखे गए पोस्ट हमारे अंदर नई ऊर्जा का संचार करती है।

Related Articles

Stay Connected

95,301FansLike
- Advertisement -