21.1 C
New Delhi
Friday, March 24, 2023

जियाउद्दीन Dream 11 से 1 करोड़ जीतने के बाद भी रहा कंगाल, वजह जान आप पकड़ेंगे सर

Dream 11 आज हर कोई खेलता है। लोग डेली आस लगाते हैं कि आज तो करोड़पति बन ही जाऊंगा। लेकिन कहते हैं न कि किस्मत खराब हो, तो ऊंट पर बैठे हो, तब भी कुत्ता काट ही लेता है। कुछ ऐसा ही हुआ बिहार के जियाउद्दीन के साथ। Dream 11 ने उन्हें करोड़पति तो बना दिया, लेकिन साइबर अपराधियों ने उनके बैंक एकाउंट को ही खाली कर दिया। आइये जानते हैं पूरी खबर…

ग्रैंड लीग में पहले स्थान पर आई टीम

दरअसल बिहार के मो. जियाउद्दीन चेन्नई की एक लेदर कंपनी में मजदूरी करते हैं। 28 अप्रैल को मो जियाउद्दीन ने Dream 11 में टीम बनाया था। उन्होंने कुल 6 टीमें बनाकर ग्रैंड लीग में उतारा। T5 (पांचवीं टीम) ने कमाल कर दिया। उनकी T5 ग्रैंड लीग पर पहले स्थान पर रही। उस लीग का फर्स्ट प्राइज 1 करोड़ रु था। उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

Dream 11 एकाउंट में KYC नहीं था अपडेट

1 करोड़ जितने के बाद उनके Dream 11 वॉलेट में टैक्स काटकर लगभग 66 लाख रु आ गए। अब जो लोग Dream 11 खेलते हैं उन्हें पता होगा कि Dream 11 से पैसे निकालने के लिए आपको KYC करना होता है। बदकिस्मती से जब तक जियाउद्दीन KYC वेरीफाई करते तब तक ही उनके साथ कांड हो गया।

Internet

यह भी पढ़ें: लड़की ने सगाई के दौरान छुए लड़के के पैर, फिर लड़के ने कर दी ऐसी हरकत की पिता ने जड़ दिया थप्पड़

OTP के लिए आया unknown नंबर से कॉल

इस घटना के बाद 1 मई को जियाउद्दीन को एक अनजान नंबर से वो OTP देने के लिए कॉल आया। इनकार करने पर उन्हें मारने की धमकी दी गई जिसके बाद उन्होंने ओटीपी दे दिया। जियाउद्दीन ने बताया कि बैंक अकाउंट में केवाईसी ना होने के कारण तबतक वॉलेट से पैसा ट्रांसफर नहीं हो सका था।

बैंक में भी करना था KYC अपडेट

OTP देने के बाद से ही जियाउद्दीन काफी डर गए थे। वो बैंक एकाउंट में KYC कराने की योजना बना ही रहे थे तब तक उनका मोबाइल बंद हो गया। जब उन्होंने मोबाइल ऑन किया तो उसमें कोई डाटा नहीं था और जीमेल आईडी डालते ही पासवर्ड गलत बता दिया।

साइबर अपराधियों ने उड़ाया सारा पैसा

जियाउद्दीन के अनुसार उन्होंने 1 करोड़ रुपए जितने की बात अपनी पत्नी को बताया था। धीरे धीरे पूरे इलाके में उनके जीत की खबर फैल गयी। इसी क्रम में किसी अपराधी ने उनके साथ ये कांड कर दिया। अब जियाउद्दीन पुलिस की शरण मे हैं। देखना है कि पुलिस उन्हें उनका पैसा दिलवा पाती है या नहीं।

Medha Pragati
Medha Pragati
मेधा बिहार की रहने वाली हैं। वो अपनी लेखनी के दम पर समाज में सकारात्मकता का माहौल बनाना चाहती हैं। उनके द्वारा लिखे गए पोस्ट हमारे अंदर नई ऊर्जा का संचार करती है।

Related Articles

Stay Connected

95,301FansLike
- Advertisement -