23.1 C
New Delhi
Wednesday, May 31, 2023

पटना में कुत्तों के वजह से दो परिवार में हुआ झगड़ा, बात पुलिस तक पहुँच गयी कहा- मुझे बचा लीजिये

घर में कुत्तों को पालना (Pet Dog) अब आम बात हो गई है। अधिकतर घर में आपको एक न एक कुत्ता देखने को जरूर मिल जाएगा। कुत्ते को पालना लोगों का शौक बनता जा रहा है तो वहीं यही कुत्ता झगड़ा का कारण भी बन रहे हैं। कुत्तों के वजह से कई जगहों पर लड़ाई तक कि नौबत आ जा रही है।

दरअसल, राजधानी पटना (Patna Bihar) के डाकबंगला चौराहे के समीप एक कांप्लेक्स की मकान मालिक और किरायेदार के बीच कुत्ते को लेकर झगड़ा हो गया और यह झगड़ा ऐसा हुआ कि मकान मालिक को पुलिस का भी सहारा लेना पड़ा। आइये जानते हैं इस खबर के बारे में।

महिला का पुलिस से शिकायत

बिहार के राजधानी पटना के डाकबंगला चौराहे के समीप एक कांप्लेक्स में दो परिवार के बीच झगड़े का कारण कुत्ता बना है। एक महिला ने पुलिस (Police) से शिकायत (Complain) की है और अपने दिए गए आवेदन में लिखा है कि उसके कॉम्प्लेक्स में रहने वाला एक परिवार लोगों को परेशान करने के लिए छह-सात कुत्ते पाल रखे हैं।

महिला को कुत्ते से कटवाया

उस महिला ने अपने शिकायत में लिखा है कि 16 सितंबर की शाम पांच बजकर 15 मिनट को वह जब घर लौट रही थी तो एक परिवार ने उन पर कुत्ता छोड़ दिया। वह चिल्लाते हुए भागने लगी तो कुत्ते ने उन्हें काट लिया। वह इतनी डर गई थीं कि उनके साथ कुछ भी हो सकता था।

कुत्ता छोड़ने का आरोप

महिला ने पुलिस से उस परिवार पर जानबूझकर कुत्ता को छोड़ने का आरोप लगाया है। साथ ही साथ उन कुत्तों को घर से हटाने की मांग भी की है। वहीं दूसरे पक्ष ने अपने शिकायत में मारपीट करने का आरोप लगाया है। अगर बात करें इस घटना की तो पुलिस ने अपनी तरफ से जांच भी शुरू कर दिया है।

पुलिस को मिला फुटेज

वहीं प्रशासन को कुत्तों का फुटेज मिला है जिसमें यह साफ तौर पर देखा जा रहा है कि कुत्तों के द्वारा महिला (Women) को काटा गया है पर अभी तक मारपीट का कोई साक्ष्य नही मिल पाया है। पुलिस इस चीज की भी खोजबीन कर रही है। जब तक इसका कोई प्रमाण नही मिल जाता प्रशासन के द्वारा इस बात की पुष्टि नही की जाएगी कि कौन निर्दोष और मुजरिम है।

Shubham Jha
Shubham Jha
शुभम झा (Shubham Jha)एक पत्रकार (Journalist) हैं। भारत में पत्रकारिता के क्षेत्र में बदलाव लाने की ख्वाहिश रखते हैं। वह चाहते हैं कि पत्रकारिता स्वच्छ और निष्पक्ष रूप से किया जाए। शुभम ने पटना विश्वविद्यालय (Patna University) से पढ़ाई की है। वह अपने लेखनी के माध्यम से भी लोगों को जागरूक करते हैं।

Related Articles

Stay Connected

95,301FansLike
- Advertisement -