33.1 C
New Delhi
Friday, September 29, 2023

पिता हैं CI और बेटी बन गई DSP: और जब पिता ने बेटी को सैल्युट किया तो लोगों ने सोशल मीडिया पर की खूब सराहना…

पिता हैं CI और बेटी बन गई DSP: और जब पिता ने बेटी को सैल्युट किया तो लोगों ने सोशल मीडिया पर की खूब सराहना…

बच्चे अगर सफलता की शिखर को चूम रहे है तो इससे अधिक गर्व की बात माता-पिता के लिए नहीं हो सकती। सभी माता-पिता चाहते हैं कि उसके बच्चे सफलता की ऊंचाइयों को छू सके। बच्चे के माता पिता उस दिन गर्व महसूस करते हैं, जब हुआ बच्चा बड़े पद पर कार्य कर रहा होता है। सभी माता-पिता चाहते हैं कि उनके बच्चे आज के युग में उनसे भी अधिक सफल बने। अब यदि एक पिता अपने ही साथ काम कर रही अपनी बेटी को सलाम करता है तो यह समय बेहद खास बन जाता है।

रोज-रोज हम हैं सोशल मीडिया पर नए-नए कहानियों का पता चलता है। आज हम आपको एक ऐसी बेटी की तस्वीर दिखाने जा रहे है जिसे देख कर आपका चेहरा खुशी से खिल उठेगा।

हाल ही में आंध्र प्रदेश पुलिस (Andhra Pradesh police) एक तस्वीर अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की जिसमे अपनी DSP बेटी को एक CI बाप सलाम कर रहा है। उस समय CI बाप अपनी बेटी पर फक्र महसूस कर रहा था और उसका चेहरा खुशी से चमक रहा था।

जिस थाने मे बेटी DSP बनकर आई, वही पिता ASI है, पिता का शहर गर्व से उठ गया।

श्याम सुंदर की बेटी जेसी प्रशांती deputy superintendent of police (DSP) है। तथा श्याम सुंदर CI (circle inspector) है। श्याम सुंदर ने अपनी डीएसपी बेटी जेसी प्रशांती(Jessi prashanti) आंध्र प्रदेश पुलिस के पहले ड्यूटी मिट में जिस गर्व से सलामी दि ऐसी खास तस्वीर कभी-कभी ही देखने को मिलती है।

आंध्र प्रदेश पुलिस ने तस्वीर को साझा करते हुए लिखा है,”साल के पहले ड्यूटी मीट ने एक परिवार को मिला दिया, सीआई श्याम सुंदर अपनी सुपरीटेंडेंट ऑफ पुलिस बेटी को सलामी करते हुए। वास्तव मे एक दुर्लभ और विदारक हास्य”

वह पिता बहुत भाग्यशाली होते है जिन्हें अपनी बेटी को सलाम करने का अवसर प्राप्त होता है। बेटी और पिता की इस सुंदर जोड़ी को Vedicgyaan बार बार प्रणाम करता है।

इस बेटी और पिता के इस संघर्ष के बारे में आपका क्या विचार है हमें कमेंट करके जरूर बताएं.

और साथ ही इस आर्टिकल को शेयर करना ना भूले तक की बेटियों को भी पढ़ने का मौका मिल सके और लोगों के पता चले कि यहां बेटियां भी किसी से कम नहीं..

Related Articles

Stay Connected

95,301FansLike
- Advertisement -