हर इंसान का कोई न कोई सपना जरूर होता है और उसे पाने के लिए वह पूरी सिद्दत के साथ मेहनत भी करता है लेकिन कुछ लोग ही ऐसे होते हैं, जो कि अपने सपनों को पूरा कर पाते हैं।
आज हम आपको बेगूसराय के लाल ज्योतिष कुमार (Jyotish kumar Bihar) के बारे में बताएंगे जिन्हें गूगल (Google) ने यूजर एक्सपीरियंस रिसर्चर का पदभार दिया है। इस पोस्ट के लिए इन्हें गूगल ने 1 करोड़ रुपए का भारी भरकम पैकेज दिया है। ज्योतिष के इस मुकाम के पीछे उनके पूरे परिवार का संघर्ष छिपा हुआ है। आइये जानते हैं उनके इस संघर्ष के बारे में।
ज्योतिष के पिता शिक्षक
ज्योतिष कुमार का जन्म बेगूसराय (Begusarai) के लाखों गांव में 15 अक्टूबर 1991 को हुआ। ज्योतिष की प्राथमिक शिक्षा गांव के ही गायत्री शिक्षण संस्थान से पूरी हुई, इसके बाद इन्होंने साल 2006 में कॉलेजिएट स्कूल से दशमी पास की। इसके बाद ज्योतिष ने जी डी कॉलेज से इंटरमीडिएट की परीक्षा पास करके इंजीनियर बनने का मन बनाया। लेकिन इनके घर की हालात कुछ ठीक नहीं थी कि किसी बड़े कॉलेज में बीटेक किया जा सके।
पिता ने जमीन बेची
ज्योतिष के पिता ललित कुमार ने अपने बेटे के लिए जमीन को बेचकर उनका नामांकन एनआईटी (Nit) कुरुक्षेत्र, हरियाणा में एडमिशन कराया। उनके पिता ने ठान लिया था कि अपने बेटे को बड़ा आदमी बना के रहेंगे। ज्योतिष ने बीटेक कंप्लीट कर लिया। इसके बाद इसी कॉलेज से एमटेक भी किया। उन्होंने पीएचडी की डिग्री भी आईआईटी दिल्ली से हासिल कर ली।

यह भी पढ़ें: एक ही घर की तीन सगी बहनों ने किया कमाल, 12वी में 1st, 2nd और 3rd स्थान पाकर रच दिया इतिहास
कंपनी में की नौकरी
ज्योतिष ने पढ़ाई के साथ इन्होंने एक कंपनी में 22 लाख के पैकेज पर नौकरी भी की। ज्योतिष यहीं नहीं रुके वह कड़ी मेहनत करते रहे और इनका मेहनत एक दिन रंग लाया। अब दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन गूगल ने ज्योतिष को एक्सपीरियंस रिसर्च के पोस्ट पर चयन कर लिया। गूगल की नौकरी की प्रक्रिया फरवरी 2022 से शुरू हुई। इसके बाद करीब 12 स्तर पर साक्षात्कार (Interview) के बाद बीते सप्ताह यह प्रक्रिया (Process) पूरी हो गई।
जिला के लोग काफी खुश
एक शिक्षक (Teacher) पिता के पुत्र के इस सफलता पर बिहार के बेगूसराय जिले में खुशी की लहर है।ज्योतिष ने गूगल में अपने पदभार को संभाल लिया है। गूगल मीट के जरिए कंपनी के अधिकारियों और सहकर्मियों को अपना परिचय देते हुए उन्होंने बिहार के बेगूसराय के बारे में बताया। उन्होंने बिहार (Bihar) के बारे में भी अपने सहकर्मियों को बताया है। आज उन्होंने यह साबित कर दिया है कि परिश्रम से सबकुछ हासिल किया जा सकता है।
अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।