हर किसी की इच्छा होती है कि वह सुंदर (Beautiful) और जवान (Young) दिखे लेकिन कम उम्र में बाल सफेद होने के कारण लोग अपनी उम्र से ज्यादा दिखने लगते हैं इसका कारण अनहेल्दी खानपान है जो शरीर के साथ-साथ बालों को भी काफी नुकसान पहुंचाते हैं।
सफेद बाल होने के कारण किसी के सामने जाने में भी शर्मिंदगी महसूस होती है। आज हम आपको एक ऐसे नुस्खे के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आपके बाल इतने काले हो जाएंगे की आप बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर की बालों से अपने बालों की तुलना करने लगेंगे। आइए जानतें हैं इस नुस्खे के बारे में।
चाय की पत्ती करेंगी मदद
चाय की पत्ती जिसे हर घर में इस्तेमाल में लाया जाता है। यही चाय की पत्ती आपके सफेद बालों को काला बना सकती है और इसे बेहद आसानी से घर में बैठे ही आप अपना सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें चाय की पत्ती में 4 फ़ीसदी नाइट्रोजन, 0.24 फ़ीसदी फास्फोरस और 0.25 फ़ीसदी पोटैशियम होता है। यह प्राकृतिक है जिससे आप अपने बालों को सफेदी से छुटकारा दिला सकते हैं।
चाय पत्ती लगाने के तरीके
बालों में चाय पत्ती लगाने के लिए पानी का भी इस्तेमाल किया जाता है। एक बर्तन में पानी रखकर गैस पर चढ़ाए और गर्म कर ले इसके बाद चार-पांच चम्मच चाय की पत्ती डालें और उसे 5 मिनट तक उबाल लें। अगर आपकी इच्छा हो की और भी ज्यादा काला हो तो इसमें एक कप कॉफी भी मिक्स कर ले। अब इस मिक्सचर को इतना उबालें कि पानी पहले से आधा रह जाए।
यह भी पढ़ें: शिक्षा और सेवाभाव का अलख जगा राजनीत की नई परिभाषा गढ़ रहे ऋतुराज
ठंडा होने के बाद बालों पर लगाए
मिक्सचर वाला पानी आधा हो जाने पर गैस को बंद कर दें और इसे ठंडा होने के लिए छोड़ दें।जब यह पूरी तरह से ठंडा हो जाए तो इस पानी को अपने बालों पर लगाएं लेकिन इस दौरान आपको शैंपू बिल्कुल नहीं लगाना है। इस प्रोसेस को आप हफ्ते में दो बार भी आजमा सकते हैं।
एक बार इस नुक्से को जरूर अपनाकर देखें और अपने साथियों को भी ऐसा करने की सलाह दें।