22.1 C
New Delhi
Tuesday, May 30, 2023

मीडिया में गदर 2 फ़िल्म की लीक हुई जानकारी, आप भी जानिए क्या है बड़ा अपडेट

कुछ फ़िल्म ऐसे होते हैं जिसे कभी भुलाया नही जा सकता है और इन्हीं फिल्मों में से एक है “ग़दर- एक प्रेम कथा”। मुख्य किरदार में अभिनेता सनी देओल की यह फ़िल्म इतनी हीट हुई थी कि इसकी यादों को दर्शक कभी भूल नही सकते हैं।

अब एक बार फिर सनी देओल (Sunny Deol) और अमीषा पटेल (Amisha Patel) की फिल्म गदर 2 (Gadar 2) को लेकर बडी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि इस फिल्म की शूटिंग अगले महीने शुरू हो सकती है जिसके दिसंबर (December) तक पूरी होने की उम्मीद लगाई जा रही है।

गदर 2 की कहानी

गदर 2 की कहानी क्या होगी यह अभी तक बताया नही गया है पर एक इंटरव्यू में सनी देओल ने बताया है कि गदर 2 में भी एक वही सस्पेंस और वही सब कुछ होगा जो गदर वन में था इतना ही नहीं इसी के साथ गदर 2 में आपको एक बार फिर से सनी देओल के दमदार डायलॉग (sunny deol dialogue) जल्दी ही देखने को मिलेंगे।

दर्शको को बेसब्री से इंतजार

ग़दर-2 फ़िल्म सभी सिनेमाघरों में साल के अंत तक आ जाएगी और यह फ़िल्म भारत के सिनेमा जगत और सनी देओल को पसंद करने वाले उनके सभी दर्शकों में अपना जलवा जरूर बिखेरेगी ऐसा अनुमान अभी से लगाए जा रहे हैं। जिस तरह “ग़दर-एक प्रेम कथा” को लोगों ने पसंद किया था ठीक उसी तरह ही ग़दर-2 को भी लोग पसंद करेंगे अनुमान यही लगाए जा रहे हैं।

ग़दर बनाने में लंबा वक्त

आपको बता दें कि ग़दर वन को भी बनाने में लंबा वक्त लगा था। मेकर्स चाहते थे कि ‘ग़दर’ की शूटिंग जल्दी खत्म हो। लेकिन उनके साथ तारीख की समस्या थी। यही वजह थी कि फिल्म को पूरा होते-होते तीन साल का लंबा वक्त लग गया। बता दें कि यह फिल्म 15 जून 2001 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और सुपरहिट रही थी।

डायलॉग्स आज भी प्रचलित

ग़दर वन फिल्म के डायलॉग्स आज भी दर्शकों के सिर चढ़कर बोलते हैं। इतना ही नहीं, फिल्म में सनी देओल द्वारा पाकिस्तान में हैंडपंप (Pakistan Hand Pump Memes) उखाड़ने वाले सीन पर सोशल मीडिया पर अक्सर मीम्स बनते रहते हैं। दर्शक फिर से वही रोमांच ग़दर-2 में भी देखना चाहते हैं। अब तो यह आने वाला वक्त ही बताएगा कि इस फ़िल्म को रिलीज कब किया जाता है और दर्शकों का प्यार भी इस फ़िल्म को कितना मिल पाता है।

अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

Shubham Jha
Shubham Jha
शुभम झा (Shubham Jha)एक पत्रकार (Journalist) हैं। भारत में पत्रकारिता के क्षेत्र में बदलाव लाने की ख्वाहिश रखते हैं। वह चाहते हैं कि पत्रकारिता स्वच्छ और निष्पक्ष रूप से किया जाए। शुभम ने पटना विश्वविद्यालय (Patna University) से पढ़ाई की है। वह अपने लेखनी के माध्यम से भी लोगों को जागरूक करते हैं।

Related Articles

Stay Connected

95,301FansLike
- Advertisement -