आजकल सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़की हाथी को अपने स्कूटी से धक्का मारती है। आमतौर पर आपने इंस्टाग्राम पर लड़कियों के स्कूटी चलाते हुए कई वीडियोस देखे होंगे। कई वीडियो तो इतने फनी होते हैं कि हम अपने हंसी नहीं रोक पाते हैं।
इंस्टाग्राम पर वायरल है वीडियो
आज हम इंस्टाग्राम का जो वीडियो आपके सामने लेकर आए हैं उसमें एक हाथी सड़क के बीचो-बीच खड़ा है। उस हाथी के बगल में एक व्यक्ति भी खड़ा है जबकि महावत हाथी के ऊपर बैठने के फिराक में है।
तेजी से स्कूटी लेकर आती है लड़की
हाथी के ऊपर महावत अच्छे से बैठ भी नहीं पाता है तब तक एक युवती स्कूटी को तेजी से दौड़ आते हुए लाती है। वह युवती अपने स्कूटी से हाथी के बगल में खड़े शख्स को धक्का मारती है। धक्का इतना जोरदार था कि वह शख्स उड़कर दूर जा गिरा। इतना ही नहीं उस स्कूटी से हाथी को भी धक्का लगा और हाथी भी दौड़ने लगा।
देखें वीडियो
यह पता नहीं चल पाया है कि यह वीडियो कहां का है। लेकिन हमारा विश्वास है कि यह वीडियो देखकर आपकी हंसी नहीं रुकेगी। हम आप से अपील करना चाहेंगे कि सड़क पर गाड़ी चलाते समय होशियार रहें ताकि इस तरह की कोई दुर्घटना ना घटे।