बिहार में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा बुलंद है। साइंस आर्ट्स और कॉमर्स तीनों ही संख्याओं में बेटियों ने टॉप करके साबित कर दिया है कि वह किसी से कम नहीं।
Bihar Board Intermediate Results 2021 के नतीजे आ चुके हैं इस पर लड़कियों का दबदबा देखने को मिला है। शुक्रवार को नतीजा सामने आने के बाद,तीनों परिवारों की बेटियों ने केवल अपने माता-पिता ही नहीं बल्कि पूरे बिहार को गौरवान्वित किया है।
बिहार इंटर परीक्षा 2021 के आर्ट्स के रिजल्ट के बात करें तो इसमें खगरिया के मधु भारती आर्ट्स टॉपर जो 463 अंकों के साथ टॉपर का खिताब हासिल किया है। मधु खगरिया के आर लाल कॉलेज के स्टूडेंट है।
और उनके साथ ही सिमुलतला आवासीय विद्यालय के कैलाश कुमार भी इतने ही अंकों के साथ टॉपर घोषित किए गए हैं।

अब बात बिहार इंटर परीक्षा 2021 के कॉमर्स के नतीजों की है। इसमें औरंगाबाद के सच्चिदानंद सिंहा कॉलेज के स्टूडेंट सुगंधा कुमारी में टॉप किया है। उन्हें कॉल 471 नंबर मिले हैं जो बिहार में इंटर कॉमर्स 2021 के परीक्षा में सबसे ज्यादा नंबर है।
नालंदा शहर में ठेले पर खाने पीने का सामान बेचने वाले चुन्नीलाल की बेटी सोनाली कुमारी साइंस टॉपर बनी है। सोनाली नालंदा जिला के बिहार शरीफ में श्रीमती परमेश्वरी देवी बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की स्टूडेंट है। अनेक कठिनाइयों के बाद भी बेटी को पढ़ा लिखा कर आगे बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैैं। जिसका फल आज देखने को मिल रहा है। तीनों परिवार समेत पूरे बिहार को अपनी बेटियों पर गर्व है।