चाइना का सामान अच्छा नहीं होता यह बात तो हम हमेशा से सुनते आ रहे हैं पर हाल ही में चाइना में ऐसी घटना हुई जिसने इस बात को साबित भी कर दिया। चीन में 330 फीट के शीशे का ब्रिज अचानक टूट गया। जिस वक्त ब्रिज टूटा उस वक्त उस ब्रिज पर एक व्यक्ति मौजूद था। अचानक हुई इस दुर्घटना के बाद चीन में चारों ओर चीख-पुकार मच गई। फायरफाइटर, फॉरेस्ट गार्ड्स, और पुलिस ने मिल कर किसी तरह उस व्यक्ति की जान बचाई।
क’रोना म’हामा’री जिसको दुनिया आज झेलने पर मजबूर है वह भी चीन की ही देन है। जब दुनिया में चारों ओर क’रोना म’हामा’री के वजह से मातम का माहौल छाया हुआ है और इसी बीच चाइना में ब्रिज टूटने की घटना सामने आ गई।
चीन के लॉन्गजिंग शहर में पियान माउंटेन पर बना यह कांच ब्रिज लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना होता था। होगा भी क्यों नहीं, जब लोग इस पर चढ़ते थे तो नीचे का नजारा बहुत ही अद्भुत दिखता था। जब टूरिस्ट्स इस ब्रिज पर घूम रहे थे तभी अचानक ब्रिज में दरार आ गई। इसकी वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रही है। कांच का ये ब्रिज क्रैक हो गया।
देखें वीडियो
Someone was trapped high up on a suspended glass walkway at a scenic spot in north east China yesterday when high winds caused glass panels to fall out around them. They were eventually able to climb to safety. pic.twitter.com/0vkFHasyWh
— Matt Knight (@MattCKnight) May 8, 2021
दरअसल चीन में शुक्रवार को अचानक 90 मील प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने लगी। इस हादसे के पहले टूरिस्ट इस ब्रिज पर टहल रहे थे और शानदार नज़ारे ले रहे थे। यह तो आप जानते ही हैं कि चीन में फेसबुक और इंस्टाग्राम ब्लॉक है ऐसे में इस हादसे का पता सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म विबो पर सामने आई। इस घटना को वीबो पर करीब 40 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। इस हादसे के दौरान उस ब्रिज पर जो व्यक्ति उपस्थित था वह बहुत ही डर गया था। उसको किसी तरह बचाया जा सका। उन्हें अस्पताल भी ले जाया गया जहां उनकी काउंसलिंग की गई।
चीन के वेबसाईट वीबो से इस घटना का स्क्रीनशॉट लेकर अन्य साइट्स पर भी शेयर किया गया। टि्वटर के एक यूजर ने अपने ट्वीट में इस घटना से पहले और इस घटना से बाद का तस्वीर शेयर किया। इस ट्वीट पर बहुत सारे कमेंट भी आए।