संसार में ऐसा कोई काम नहीं है जिसे हम नहीं कर सकते। आज हम आपको एक छोटी कद की लड़की हरविंदर कौर (Harvinder Kaur) के बारे में बताएंगे, उन्होंने अपने जीवन में तमाम मुस्किलो का सामना कर अपने सपने को पूरा कर दिखाया।
लोगो के तानों को प्रेरणा के रूप में उपयोग किया हरविंदर ने
हरविंदर कौर पंजाब (Punjab) के जलंधर कोर्ट (Jalandhar Court) की एक एडवोकेड (Advocate) हैं। हरविंदर अपनी छोटी कद के वजह से काफ़ी मशहूर है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि हरविंदर कौर की कद 3 फुट 11 इंच है। छोटी कद के वज़ह से आम लोगो के मुताबिक अधिक उन्हें अपने जीवन में तरह-तरह के मुश्किलों का सामना करना पड़ा लेकिन वह अपने लक्ष्य पर अड़ी रही एवं उन्होंने अपने लक्ष्य को पूरा किया।

लाख कोशिश के बाबजूद कद नहीं बढ़ा
24 साल की हरविंदर काबिलियत में किसी से कम नहीं है। उन्होंने लोगों के ताने को अपने प्रेरणा के रूप में उपयोग किया। लेकिन कद की छोटी होने के वज़ह से अक्सर लोगो का टारगेट बनती थी। मीडिया रिपोर्ट्स (Media Reporters) के मुताबिक उनकी छोटी कद के वजह से उनके घर वाले भी काफी परेशान थे उन्हें डॉक्टर (Doctor) से भी दिखाया गया, कई तरह की दवाएं चली, मेडिटेशन (Meditation) हुआ, योगा (Yoga) कराया गया परंतु उनके कद पर इन तमाम चीजों का कोई असर नहीं हुआ।
खु’दखुशी करने का विचार कर ली थी हरविंदर
उन्होंने अपने इंटरव्यू के दौरान बताया है कि वह एक एयरहोस्टेस (Air Hostess) बनना चाहती थी लेकिन छोटे कद की वजह से उन्हें अपने इस सपने को छोड़ना पड़ा। वह एक हॉकी प्लेयर (Hockey Player) भी बनना चाहती थी लेकिन छोटे कद के वजह से उन्हें अपने इस सपने के साथ-साथ बहुत से सपने को त्यागना पड़ा। एक समय ऐसा भी आया था जब हरविंदर ने लोगों के ताने से परेशान होकर ख़ुद को एक कमरे में बंद कर लिया था लोगों के ताने सुनकर उन्होंने खु’दकुशी करने का विचार बना लिया था।

यह भी पढ़ें: सोनू सूद को दुबई के तरफ से मिला गोल्डन वीजा, शाहरूख खान और सुनील शेटटी के बाद सोनू सूद को किया सम्मानित
लॉ की पढ़ाई पूरी कर हरविंदर ने अपने सपने को पूरा किया
उन्हें हर तरह से निराशा मिलती गई परंतु उन्होंने अपने लक्ष्य के बीच किसी को आने नहीं दिया एवं उन्होंने अपने सारे सपनों को त्याग कर 12वीं के बाद लॉ (Law) की पढ़ाई शुरू कर दिया। लॉ की पढ़ाई पूरी करने के बाद आज हरविंदर एक एडवोकेट है। उनका कहना है कि अब उनका सपना जज बनना है एवं वह अपने सपने के लिए दिन-रात एक करके तैयारी में लगी हुई है।
अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर एक्टिव रहती है हरविंदर
हरविंदर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी काफी एक्टिव रहती है एवं हजारों लोग उन्हें फॉलो भी करते हैं। हरविंदर पंजाब के जालंधर कोर्ट में एक एडवोकेट के साथ-साथ एक मोटिवेशनल स्पीकर भी है।