19.1 C
New Delhi
Wednesday, March 22, 2023

कहीं आपके होटल के कमरे या ट्रायल रूम में हिडन कैमरा तो नहीं, ऐसे आसानी से लगायें पता

कहते है न कि अपनी सुरक्षा अपने हाथ में है। अगर हम सजग रहे तो जीवन में कोई भी परेशानी पास नही आ सकती। कभी-कभी जानकारी के आभाव में हमसे भूल हो जाती है और वह भूल हमारे लिए घातक सिद्ध हो सकती है। इसलिए हमें जीवन में सावधानी रखना बहुत ही जरूरी है।

हम बाहर घूमने जाते है तो होटल में कमरा जरूर लेते हैं। अगर आपको पता चले कि हम जिस होटल में ठहरे थे उसके कमरे में हिडन कैमरा लगा था। यह आपके गोपनीयता के लिए बहुत जरूरी है कि आप हिडन कैमरा का खुद से पता लगाएं। इसका पता आसानी से लगाया जा सकता है। आज हम आपसे हिडन कैमरा का पता लगाने के कुछ जानकारियों को साझा करेंगे। आइये जानते है इसके बारे में।

महिलाओं के गोपनीयता का ख्याल जरूरी

होटल रूम, ट्रायल रूम और सार्वजनिक बाथरूम यह ऐसी जगह हैं, जहां हिडन कैमरा होने का खतरा सबसे ज्यादा होता है। यह जानना अत्यंत जरूरी है कि इन छुपाए गए कैमरों का हम पता कैसे लगाए। हमारे घर के महिलाओं की सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी बनती है। आजकल ऐसी घटनाएं हमेशा सुनने को मिलती है कि किसी लड़की का अश्लील वीडियो वायरल हो गया है। अपनी गोपनीयता को बचाना अपने हाथ में है।

लाइट बंद करके पता लगाएं हिडन कैमरा

आप सबसे पहले कमरे का सभी लाइट बंद दें और कोशिश करें कि कमरा में पूरी तरह से अंधेरा हो। उसके बाद अपने फोन का कैमरा चालू कर लें। सामान्य आंख से हम कैमरे को नहीं पहचान पाते हैं। लेकिन कैमरे में देखने पर आपको उसके कांच की लाइट से पता चल जाता है। इसके बाद जहां-जहां शक है, वहां कैमरे से हिडन कैमरा खोज लें। इस प्रक्रिया से आसानी से कैमरे को पकड़ा जा सकता है।

यह भी पढ़ें: फैक्ट्रियों के छतों के ऊपर बड़े-बड़े गोल टरबाइन क्यों लगे होते हैं?

ब्लूटूथ या वाइफाई का लें सहारा

आजकल जो भी कैमरे होते हैं, उनमें ब्लूटूथ या वाईफाई होता है। इसलिए आप ब्लूटूथ या वाईफाई ऑन करके भी चेक कर सकते हैं। अगर आपको कुछ गड़बड़ लगता है तो आप सतर्क हो सकते हैं। इसके अलावा किसी को फोन करें और आवाज चेक करें, क्योंकि कई बार कोई डिवाइस होने पर एक अलग सी आवाज आने लगती है। जिससे भी आप कैमरे के बारे में पता कर सकते हैं।

दरवाजा के हैंडल पर दे ध्यान

यादि आप किसी ट्रायल रुम में जाते है और आपके फोने के नेटवर्क चला जाएं तो समझ जाएं कि रुम में हिडन कैमरा है। क्योंकि जहां हिडन कैमरा लगा होता है वहां पर फोने के नेटवर्क कम हो जाते हैं। ट्रायल रुम का इस्तेमाल करते वक्त आप सबसे पहले देखे की कही ट्रायल रूम के हुक या हैंडल में कोई हिडन कैमरा तो नहीं क्योंकि अक्सर इन जगहों पर भी हिडन कैमरा लगे होने का खतरा होता है।

यह भी पढ़ें: साल भर तक बिना भोजन के रह सकता है बिच्छू, जहर में है सांप से भी आगे: बिच्छू के अनजान तथ्य

एप्लीकेशन से पता लगाएं कैमरा

अपने स्मार्टफोन में आप हिडन कैमरा फाइंडर ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। इसके चलते ट्रायल रूम में एंट्री करते ही उस एप को ऑन कर मोबाइल को ट्रायल रुम में घुमाएं अगर लाल रंग का निशान ब्लिंक करते हुए दिखे तो समझ जाएं कमरे में कैमरा छुपा हुआ है। इस तरह आप एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर आसानी से छुपाए गए कैमरा का पता लगा सकते हैं।

इन तरीकों को अपनाकर आप आसानी से छुपाए गए कैमरों का पता लगा सकते हैं और अपने और अपने परिवार के सदस्यों के गोपनीयता का ख्याल रख सकतें है।

Sunidhi Kashyap
Sunidhi Kashyap
सुनिधि वर्तमान में St Xavier's College से बीसीए कर रहीं हैं। पढ़ाई के साथ-साथ सुनिधि अपने खूबसूरत कलम से दुनिया में बदलाव लाने की हसरत भी रखती हैं।

Related Articles

Stay Connected

95,301FansLike
- Advertisement -