सुंदर और मुलायम होंठ की चाहत किसे नही होती है। हर कोई चाहता है कि उसके होंठ सुंदर हों। मुलायम और गुलाबी होंठ किसी के भी चेहरे का आकर्षण बढ़ा देता हैं। लेकिन होंठों की यह सुंदरता धीरे-धीरे कालेपन की पीछे कब छुप जाती है, हमें पता ही नहीं चलता।
होंठ चेहरे का बेहद कोमल और खूबसूरत अंग है। इसमें तैलीय ग्रंथियां नहीं होती, इसलिए इसे निरंतर नमी की आवश्यकता होती है। नमी के अभाव में होंठों का सूखना और फटना जैसी समस्याएं सामने आती हैं। आज हम आपको बताएंगे की आप अपने होंठों के कालेपन को दूर करके इसे गुलाबी कैसे बना सकते हैं।
उम्र के साथ रंग में बदलाव
जन्म लेने के साथ ही भगवान इंसान को खूबसूरत होंठों से नवाज़ कर भेजते हैं। मगर जैसे-जैसे हम बड़े होते हैं वैसे-वैसे कभी मौसम बदलने, कभी धूल-मिटटी के संपर्क में आने पर तो कभी हमारी कुछ बुरी आदतों के चलते वो नाज़ुक, मुलायम और गुलाबी होंठ अपना प्राकृतिक (Natural) रंग खो देते हैं। इसके बाद होंठ रूखे-सूखे फटे एवं काले हो जाते हैं।
होंठ पर जीभ न फिराएं
होंठ (Lips) जब रूखे होते हैं तो अनजाने में ही बार-बार हम उन पर जीभ फिराकर यानि उन्हें लिक करके गीला करते हैं। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि इससे होंठ और ज्यादा रूखे हो जाते हैं। कुछ मिनट के लिए भले ही आपके होंठ ठीक हो जाएं लेकिन कुछ ही मिनट बाद वो और ज्यादा रूखे हो जाएंगे।
नींबू का उपयोग
नींबू (Lemon) का उपयोग अक्सर काले घेरों को दूर करने के लिए किया जाता है। पर आप इसका इस्तेमाल होंठों के कालेपन को दूर करने के लिए भी कर सकते हैं। नींबू के ब्लीचिंग गुण होंठों के गहरी हो रही रंगत को कम करने में बहुत कारगर होते हैं। नींबू की कुछ बूंदों को अपने होंठों पर लगाकर सोने से और एक-दो महीने तक ऐसा करते रहने से होंठों का कालापन दूर हो जाएगा।
चीनी से कालापन दूर
चीनी (Sugar) का उपयोग होंठों के लिए काफी लाभकारी होता है। इसके प्रयोग से डेड स्किन हटता है और इससे कालापन दूर होता है। इसके लिए आप चीनी को मिक्सर में पीस ले और इसमें कुछ मात्रा में मक्खन मिलाकर होंठों पर लगाएं। हफ्ते में एक बार ऐसा करने से होंठ कोमल (Soft) मुलायम हो जाएंगे और उसका गहरापन भी कम होगा।
यह भी पढ़ें: धूप में खुद जलकर छोटे भाई को दी छांव, छोटे भाई के लिए बड़े भाई का अनोखा प्रेम
गुलाब का उपयोग
गुलाब (Rose) में तीन खास औषधीय गुण पाए जाते हैं। ये राहत देने, ठंडक देने और मॉइश्चराइज करने का काम करता है। गुलाब की पंखुडि़यां होंठों के कालेपन को दूर करके उन्हें गुलाबी बनाती हैं। गुलाब जल (Rose water) की कुछ बूंदों को शहद में मिलाकर होंठों पर लगाने से फायदा होता है। इससे होंठ काफी मुलायम और गुलाबी बनते हैं। यह काफी लाभकारी साबित हो सकता है।
इसके साथ-साथ अनार, चुकन्दर, खीरा के उपयोग से भी आपके होंठ गुलाबी और खूबसूरत दिखेंगे और इनका कालापन दूर होगा। अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।