यूपीएससी (UPSC) परीक्षा देश के कठिन और प्रतिष्ठित परीक्षाओं में से एक हैं। इस परीक्षा को पास कर लोग अलग-अलग पदों पर कार्यरत होते हैं। आज हम आईएएस स्मिता सभरवाल (IAS Asmita Sabharwal) के बारे में बताने जा रहें है जो महज 22-23 साल की उम्र में UPSC की परीक्षा पास की थी और वह पिछले 20 सालो से सिविल सेवक के रूप में अपने पदभार को संभाल रही है।
23 वर्ष की कम उम्र में बनी IAS अधिकारी
स्मिता सभरवाल (IAS Asmita Sabharwal) का जन्म 19 जून 1977 को हुआ, उनका बचपन दार्जिलिंग (Darjeeling) में बीता हालांकि, उनके पिताजी फौज में अफसर थे, इसी वजह से उन्हें कई राज्यों में जाने का मौका मिला।
बचपन से ही थी होनहार
स्मिता को बचपन से ही पढ़ाई का बेहद शौक था और वह हमेशा अपने कक्षा में अव्वल आती थी। उन्होंने ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई कॉमर्स विषय से पूरी की। ग्रेजुएशन करने के बाद स्मिता यूपीएससी (UPSC) की तैयारी करने लगी लेकिन पहली प्रयास में असफल रही। अपने दूसरे प्रयास वर्ष 2000 में स्मिता यूपीएससी की परीक्षा में चौथे रैंक के साथ आईएएस टॉपर रही। स्मिता सबसे कम उम्र की आईएएस ऑफिसर में से एक थी। उन्होंने अपनी ट्रेनिंग तेलंगाना कैंडर से पूरी की।
कम उम्र की महिला आईएएस अधिकारी
स्मिता सभरवाल पहली महिला आईएएस अधिकारी है, जिसे मुख्यमंत्री कार्यालय में नियुक्त किया गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि वर्तमान में वह सीए गवर्नमेंट ऑफ तेलंगाना में सचिव के पद पर कार्यरत हैं और सचिव ग्रामीण जलापूर्ति विभाग और मिशन भागीरथ के रूप में अतिरिक्त प्रभाव भी संभालती हैं।
सोशल मीडिया पर रहती है एक्टिव
सोशल मीडिया (Social Media) पर आईएएस ऑफिसर स्मिता इन दिनों खबरों में है, और वह सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव भी रहती है। साथ ही यूपीएससी की तैयारी करने वाले छात्रों के साथ अपनी रणनीति भी शेयर करती हैं।