हमे किसी की मदद करने के लिये पैसे के साथ साथ सच्चे मन की भी जरूरत होती है। कई लोग ऐसे होते है जिनके पास रुपये की कोई कमी नही होती लेकिन वो किसी की मदद करना नही चाहते। एक बेहतर इंसान वही होता है जो दूसरों की मदद करता है।
IAS सोमेश उपाध्याय अपने पद को दरकिनार करते हुए UPSC की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को फ्री में तैयारी कराते हैं। सोमेश ने 2016 की UPSC सेवा परीक्षा में 34वीं रैंक हासिल किए थे। जब वे तैयारी कर रहे थे तो उनको बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ा था, आईएएस बनने के बाद वे अब दूसरे अभ्यर्थियों की सहायता करने का सोचे थे।

सोमेश ड्यूटी करने के बाद UPSC की उम्मीदवारों को फ्री कोचिंग दे कर मदद करते है। वे ब्लॉग भी बनाते रहते है, जिससे UPSC की तैयारी करने वाले को समय समय पर जानकारी मिलती रहे। परीक्षार्थियों के लिये मिनी टेस्ट सीरीज watsapp और telegram पर आयोजित करते रहते है। परीक्षार्थियों के डाउट्स भी क्लियर करते रहते है। उनके ऑनलाइन कोंचिंग करके कई परीक्षार्थियों ने सफलता हासिल की है।

उनका ऑनलाइन कोचिंग लेने का यही मकसद था कि जो बच्चे महंगी कोचिंग के वजह से कोचिंग नही ले पाते ह उनको मदद मिले और वो आगे बढ़े। वो विद्यार्थियों को वीडियो कॉल भी करते है जिसके जरिये वो विद्यार्थियों से मुख तैयारियों और लेखन पर चर्चा कर सके। वे विद्यार्थियों की बहुत मदद कर रहे हैं।