28.1 C
New Delhi
Wednesday, May 31, 2023

मेले में सांपों से खेलते हैं लोग, ऐसा गांव जहां नाग पंचमी को लगता है सांपों का मेला

बिहार (Bihar) में मान्यताओं के आधार पर नाग पंचमी (Nag-panchmi) के दिन सांपों की पूजा की जाती है। लोग कहते हैं कि इस दिन सांप को दूध और धान का लावा चढ़ाया जाता है। इतना ही नहीं समस्तीपुर में हर साल नाग पंचमी के दिन सांपों का अद्भुत मेला लगता है। आइए जानते हैं इस अद्भुत मेले के बारे में।

सांपों का अद्भुत मेला

प्रत्येक वर्ष बिहार (Bihar) के समस्तीपुर (Samastipur) जिले के सिंघिया में नाग पंचमी के दिन सांपों का अद्भुत मेला लगता है, जिसे देखने के लिए काफी संख्या में अलग-अलग राज्यों से लोग आते हैं। मान्यताओं के आधार पर इस मेले में मानी गई हर मन्नत पूरी होती है।

Internet

300 सालों से परम्परा

करीब 300 सालों से इस मेले का आयोजन परंपरागत तरीके से किया जा रहा है। समस्तीपुर जिले के सिंघिया में नाग पंचमी के दिन सांपों का अद्भुत मेला लगाया जाता है। इस मेले में भगत नदी में डुबकी लगाकर भिन्न-भिन्न प्रजाति के सैकड़ों की संख्या में सांपों को नदी से बाहर निकालते हैं और लोग भगत का उत्साह बढ़ाने के लिए ताली बजाते हैं। इतना ही नहीं भगत (Bhagat) सांपों को नदी में डुबकी लगाकर हाथ और मुंह से पकड़ कर बाहर निकालते हैं जिसे देखकर लोग आश्चर्यचकित हो जाते हैं।

Internet
Internet

मंदिर से मेले की शुरुआत

मेले की शुरुआत में सिंघिया बाजार (Singhiya Bajar) में स्थित मां भगवती के मंदिर से पूजा अर्चना कर भगत ढोल ताशे के साथ गंडक नदी पर पहुंचते हैं फिर नदी में पूजा अर्चना कर डुबकी लगाते हैं और नदी से सांपों को निकालने का सिलसिला शुरू हो जाता है। अगर आपको भी कभी मौका मिले तो आप भी इस अद्भुत मेले को देखने जरूर जाएं।

Internet

अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

Shubham Jha
Shubham Jha
शुभम झा (Shubham Jha)एक पत्रकार (Journalist) हैं। भारत में पत्रकारिता के क्षेत्र में बदलाव लाने की ख्वाहिश रखते हैं। वह चाहते हैं कि पत्रकारिता स्वच्छ और निष्पक्ष रूप से किया जाए। शुभम ने पटना विश्वविद्यालय (Patna University) से पढ़ाई की है। वह अपने लेखनी के माध्यम से भी लोगों को जागरूक करते हैं।

Related Articles

Stay Connected

95,301FansLike
- Advertisement -