पुरानी सोच रखने वाले लोग बेटी के जन्म होने पर दुखी हो जाते हैं। हमेशा से उनकी यही इच्छा रहती है कि उनके घर में बेटा ही हो और बेटों के लिए वह मन्नतें भी मांगते हैं। लेकिन वर्तमान में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा रहा है कि परिवार में बेटी के जन्म होने से लोगों ने ढोल-नगाड़ों के साथ उसका स्वागत किया है। आइये जानते हैं इस खबर के बारे में।
बेटी होने पर काफी खुशी
सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा यह ख़बर बिहार (Bihar) के छपरा (Chapra) जिले का बताया जा रहा है। छपरा के एकम्मा नगर पंचायत क्षेत्र के रहने वाले शिवजी प्रसाद (Shivji Prasad) के बेटे धीरज गुप्ता (Dheeraj Gupta) की पत्नी ने एक बेटी को जन्म दिया। हालांकि, उनके परिवार में बहुत दिनों से बेटी पैदा नहीं हुई थी। तकरीबन 45 वर्षों के बाद उनके घर में बेटी का आगमन हुआ जिससे लोगों के खुशी का ठिकाना न रहा।

लंबे समय बाद बेटी का जन्म
लंबे समय के बाद घर में लक्ष्मी के आगमन से पूरे परिवार में बेहद खुश का माहौल है। उन्होंने बच्ची को अस्पताल (Hospital) से घर लाने के लिए रंग-बिरंगी फूलों से डोली सजाई और बैंड-बाजे भी बजबाए । महिलाओं ने मंगलगीत गाकर बच्ची के आगमन का स्वागत (Welcome) किया। साथ ही सगे संबंधी ढोल बाजे के धुन पर थिरकते रहे।

पालकी में बच्ची को लाया गया घर
बच्ची के पिता धीरज गुप्ता अपनी नन्हीं बच्ची को पालकी में बाजे के साथ घर लेकर आए। अस्पताल में भी घर के लोगों ने बच्ची के ऊपर नोटों की बारिश कर दी और सभी कर्मचारियों को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया।

बेटी के बिना तरस गया था धीरज का पूरा परिवार
धीरज गुप्ता के बड़े भाई बबलू गुप्ता (Bablu Gupta) ने बच्ची के आगमन पर कहा कि “हम लोग चार भाई हैं लेकिन हम में से किसी की भी बेटी नहीं थी। बेटी के बिना हमारा परिवार अधूरा था। हम लोग बेटियों के लिए तरस रहे थे। हम लोगों की इच्छा थी कि हमारे परिवार में भी लक्ष्मी का आगमन हो भगवान ने हमारी फ़रियाद सुन ली और करीब 45 साल बाद हमारे घर में बिटिया रानी ने जन्म लिया है।

यह भी पढ़ें: इस होनहार बिटिया ने किया कमाल, CBSE बोर्ड के 12वीं की परीक्षा में बनी टॉपर
अधूरा घर अब हो गया पूरा
बच्ची के दादाजी शिव प्रसाद (Shiv Prasad) ने बताया कि “बेटियां घर की लक्ष्मी होती है। आज भी समाज में बेटियों को उपेक्षा की नजर से देखा जाता है लेकिन हमारा घर बेटी के बिना अधूरा था जो अब पूरा हो चुका है”।

अगर आपको यह आर्टिकल अच्छी लगी हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।